
भास्कर समाचार सेवा
किरतपुर। पुलिस अधीक्षक बिजनौर के निर्देशन में अवैध शस्त्र रखने वालों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान में किरतपुर पुलिस ने सरफराज पुत्र शाहनवाज निवासी मौहल्ला बुनकर नगर गली न० 3, थाना लिसाड़ी गेट मेरठ को एक अदद देसी तमंचा 315 बोर व 2 जिंदा कारतूस गिरफ्तार किया है।
प्रभारी निरीक्षक रामपाल सिंह ने बताया कि आरोपी सरफराज अपराधिक प्रवृत्ति का युवक है और मेरठ में कई मुकमे दर्ज हैं। गिरफ्तार करने वाली टीम मे उपनिरीक्षक साजिद अली एंव हेड कांस्टेबल सुमित राठी एंव आरक्षी मोनू रहे।