
कमरे में फंदे से झूलता मिला युवक का शव
भास्कर समाचार सेवा
सिकंदराबाद। कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ले में गृहकलेश के चलते युवक ने अपने कमरे ने फंदे पर लटक कर आत्महत्या कर ली।युवक की मौत की खबर से परिजनों में कोहराम मच गया सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मिली जानकारी के अनुसार नगर के मोहल्ला नई बस्ती निवासी आसिफ पुत्र साबिर गली नंबर 13 में किराए का कमरा लेकर परिवार के साथ रह रहा था। चर्चा है कि पारिवारिक विवाद के चलते उसकी पत्नी बच्चों को लेकर मायके चली गई थी ।जिसके चलते वह तनाव में था।बताया जा रहा है कि कल साय मृतक की बहन उसके घर पर गई और आवाज देने पर कोई जवाब नहीं मिला तो वह सोता हुआ समझ वापस लौट आई ।लेकिन आज सुबह भी कमरे का दरवाजा नहीं खुलने पर मोहल्ले के लोगो और पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची वहां जाकर देखा कि कमरे का दरवाजा अंदर से बन्द है।लोगो की मदद से दरवाजा तोड़ा गया।अंदर जाकर जाकर देखा तो आसिफ का शव कमरे में लटका हुआ था । पुलिस ने शव को उतार कर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक आसिफ तीन बच्चों का पिता था।