नए भारत का युवा प्रधानमंत्री के ‘फिट इंडिया’ अभियान को कर रहा साकार- बीना भाटी

भास्कर समाचार सेवा
सिकंदराबाद । ग्राम दुल्हेरा में स्वo मोमराज सिंह की प्रथम पुण्यतिथि के उपलक्ष्य में उनके पुत्र बबलू भाटी द्वारा आयोजित दो दिवसीय कब्बडी टूर्नामेंट के समापन में मुख्य अतिथि बीना भाटी ने विजेता टीम को ट्रोफ़ी देकर मेडल पहनाए और पुरस्कार राशि देकर विजेता खिलाड़ियों का होंसला बढ़ाया ।कबड्डी टूर्नामेंट में नईबस्ती की टीम ने प्रथम और दुलैहरा की टीम ने दूसरा व मंजुपुर की टीम तृतीय पुरस्कार प्राप्त किया । खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाते हुए।बीना भाटी ने सभी युवाओं से आग्रह किया कि पढ़ाई व दैनिक कार्यों के साथ साथ सभी युवा और बच्चे कबड्डी आदि अपनी रुचि वाले खेल में रुचि दिखाकर आगे बढ़ें, इससे युवाओं का ध्यान नशे की तरफ़ ना जाकर खेल की तरफ़ आकृषित होगा। जिससे युवाओं का स्वास्थ्य भी अच्छा होगा और एक अच्छे खिलाड़ी बनकर अपनी अंदर छुपी प्रतिभा के दम पर देश और प्रदेश का नाम रोशन कर सकते हैं ।
अंत में बीना भाटी ने इस कबड्डी टूर्नामेंट आयोजन कर्ताओं का धन्यवाद व्यक्त करते हुए कहा कि इस टूर्नामेंट के माध्यम से युवाओं में कबड्डी के प्रति जागरूकता आयी है खिलाड़ियों का हौंसला बढ़ाने के लिए ऐसी खेल प्रतियोगिता समय समय पर होती रहनी चाहिए ।बीना भाटी ने कहा की इस क्षेत्र में अनेको छुपी हुई प्रतिभाएँ है।इनको आगे बढ़ाने के लिए ककोड क्षेत्र में एक मिनी स्टेडियम एवं हर गाँव में उचित व तैयार खेल ग्राउंड तथा रेस ट्रेक होना चाहिए। इससे इस क्षेत्र के युवाओं को अपनी प्रतिभा निखारने का मौक़ा मिलेगा और ग्रामीण परिवेश में छुपे हुए प्रतिभाशाली बच्चों को आगे बढ़ने का हौसला व सहयोग मिल सकेगा ।