पुरानी रंजिश में युवक की गोली मारकर हत्या

चार आरोपियों को किया गया नामजद, एक गिरफ्तार

भास्कर समाचार सेवा
मेरठ।परीक्षितगढ़ पुरानी रंजिश को लेकर 22 वर्षीय युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतक के दादा की ओर से गांव के ही चार लोगों को नामजद करते हुए मुकदमा दर्ज कराया गया है। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। घटना से गांव में तनाव बना हुआ है।

महावीर पुत्र पीरू सिंह निवासी पूठी ने बताया, उसके 22 वर्षीय पोते रूपक की तीन माह पहले गांव के ही दीपक व मोन्टी पुत्रगण कटार सिंह, अभिषेक पुत्र बालेराम उर्फ बिल्लु, अनुज उर्फ लिटिल पुत्र सुरेश से कहासुनी हो गई थी। गांव के गणमान्य व्यक्तियों की मौजूदगी में इसका समझौता करा दिया गया था। महावीर ने बताया, मनवीर पुत्र न्यादार के शादी समारोह था, जिसमें उसका रिश्तेदार प्रमोद पुत्र ब्रहमसिंह निवासी डोरीओ रछोती आया हुआ था। सोमवार देर रात को वह अपने रिश्तेदार संग शादी समारोह में कन्यादान के लिए गया था, घर पर उसका पोता रूपक था। कन्यादान के बाद जब वह वापस घर की ओर जा रहा था, तो देखा दीपक, मोन्टी, अभिषेक व अनुज उसके पोते के साथ गाली गलोच और मारपीट कर रहे है। आरोप है, जब वह हमलावरों की तरफ गया तो दीपक ने तमंचा निकाला और रूपक को पीछे से गोली मार दी। मोन्टी, अभिषेक और अनुज के हाथों में भी हथियार थे, उन सभी ने उनकी ओर हथियार लहराते हुए जान से मारने की धमकी दी और फरार हो गए। गोली लगते ही रूपक नीचे गिर गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। महावीर ने चारों आरोपियों को नामजद करते हुए तहरीर दी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मोन्टी को गिरफ्तार कर लिया है।