स्वामी विवेकानंद के जन्मदिवस 12 जनवरी से आरंभ हुए राष्ट्रीय युवा सप्ताह का हुआ समापन
भास्कर समाचार सेवा
पौड़ी। नेहरू युवा केंद्र पौड़ी द्वारा युवाओं के प्रणेता स्वामी विवेकानंद के जन्मदिवस पर 12 जनवरी से आरंभ हुए राष्ट्रीय युवा सप्ताह का समापन जिला चिकित्सालय परिसर डॉट्स सभागार में एड्स पर सेमिनार तथा पुरस्कार वितरण समारोह के साथ किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. प्रवीण कुमार ने युवाओं को समाज में भ्रांतियों के रूप में फैले वायरस से बचे रहने की अपील की। उन्होंने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि कोविड सुरक्षा नियमों का पालन किया जाना आवश्यक है, अन्यथा ओमिक्रोन भयावह रूप धारण कर सकता है।
इस अवसर पर राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत एक दिवसीय मुख्यधारा प्रशिक्षण का भी आयोजन किया गया, जिसमें डॉ. रुचि पैन्यूली ने एचआईवी एड्स के बारे में प्रोजेक्टर के माध्यम से जानकारी दी। वहीं साथी संस्था के कार्यक्रम अधिकारी अनिल सिंह रावत ने संक्रमित मां से कैसे बच्चे में ये वायरस पहुंचता है, इस विषय पर प्रस्तुतिकरण दिया। राष्ट्रीय युवा सप्ताह के अंतर्गत हुई राष्ट्र निर्माण में युवा शक्ति की भूमिका विषय पर आयोजित निबंध प्रतियोगिता तथा चित्रकला प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कार भी वितरित किए गए।
कार्यक्रम के अंत मे नेहरू युवा केंद्र की लेखा कार्यक्रम/पर्यवेक्षक अंजना बिष्ट ने बताया कि पूरे सप्ताह भर कोविड नियमों का पालन करते हुए पेंटिग, निबंध प्रतियोगिता, खेल गतिविधियों और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ युवा सप्ताह को उत्साह से मनाया गया। पेंटिग प्रतियोगिता में सुमित बर्थवाल प्रथम, नैंसी भट्ट द्वितीय, नेहा रावत तृतीय स्थान पर रहे, वहीं निबंध प्रतियोगिता में खुशी रावत, सरिता नेगी, मनीषा को क्रमशः पहला, दूसरा, तीसरा स्थान प्राप्त हुआ।
समापन कार्यक्रम में जिला क्षय रोग प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. रमेश कुंवर, डॉ. विनय कुमार, दामोदर ममगाईं, सुबोध कुकसाल, नीरज भंडारी सहित नेहरू युवा केंद्र के स्वयंसेवी वर्षा नेगी, पूजा जुयाल, ज्योति, दुर्गा, कविता आदि उपस्थित रहे।