भास्कर समाचार सेवा
गाजियाबाद। मोदीनगर के सोरविन इंटरनेशनल स्कूल में चैंपियन ऑफ चैंपियंस कराटे कप का आयोजन किया गया, जिसमें 130 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता में मेरठ, गाजियाबाद, मथुरा, सहारनपुर, मोदीनगर के खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता में ओवरऑल बेस्ट टीम का अवार्ड गाजियाबाद के युवान कराटे स्कूल के मुख्य कराटे कोच कृष्णा रावत व राधा चौधरी की टीम को मिला, जिसमें 12 वर्षीय शौर्य पाल ने शानदार प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मेडल जीता। इसके अलावा वन्शिका ने सिल्वर मेडल और भूमिका युगल, पलक सहलोत को कांस्य पदक मिला। चैम्पियनशिप के आयोजक अजय कुमार ने बताया कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार खेलों को बढ़ावा दे रहे है। प्रतियोगिता से खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ता है। इस प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन किया और मुझे उम्मीद है कि यह आगे भी इस तरह अच्छा प्रदर्शन करते रहेंगे। प्रतियोगिता में निवाड़ी नगर पंचायत चेयरमैन अनिल त्यागी, देवव्रत धामा, अलका चौधरी, मयंक त्यागी एवं स्कूल प्रधानाचार्य डॉ. सरिता सिंधु व आशीष त्यागी आदि मौजूद रहे।