गोपाल त्रिपाठी
गोरखपुर। गोरखपुर में निर्माणाधीन शहीद अशफाक उल्लाह खॉ केंद्रीय चिडियाघर दिसंबर माह के प्रथम सप्ताह में लोकार्पण के लिए तैयार कर लिया जाएगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में राष्ट्रपति रामनाथ कोबिंद चिडियाघर के प्रथम चरण का लोकार्पण करेंगे। प्रधान मुख्य वन संरक्षक (वन्यजीव) लखनऊ पवन कुमार की चिडियाघर के निर्माण कार्यो की पिछले दिनों हुई समीक्षा बैठक में कार्यदायी संस्था राजकीय निर्माण निगम के अधिकारियों ने आश्वस्त किया है।
प्रधान मुख्य संरक्षक वन्यजीव लखनऊ पवन कुमार ने निर्माण कार्यो का जायजा लिया। बैठक में निर्णय लिया गया कि साइनेज का निर्माण 20 नवंबर तक पूर्ण लिया जाएगा, जिसमें महात्मा वृद्ध की प्रतिमा, राइनो और टाइगर भी बना लिए जाएंगे। इसके अलावा इंट्रेंस प्लाजा भी बना लिया जाएगा लेकिन मंदिर की तरह बनने वाले गुबंद और फुटपाथ निर्माण का कार्य बाद में होगा। इसके अलावा चिडियाघर का थ्रीडी माडल भी बना लिया जाएगा ताकि अतिथि के समक्ष पूरे चिडियाघर की समग्र तस्वीर उभर सके। इसके अलावा टेराकोटा की रचनाएं भी तैयार कराई जाएगी ताकि एक जिला एक उत्पाद योजना के लाभार्थियों की कलाकृतियों को प्रदर्शित कर उन्हें प्रोत्साहित किया जा सके। बता दें कि 121.342 एकड़ में चिडियाघर का निर्माण होगा जिसमें 181.95 करोड़ रुपये खर्च होंगे। अब तक शासन से 093.29 करोड़ रुपये अवमुक्त हो चुका है। चिडियाघर में करीब दो सौ जानवर रखे जाएंगे। जिनके लिए 31 बाडों का निर्माण किया जाना है। कार्यदायी संस्था के अधिकारियों ने आश्वस्त किया कि निर्माणाधीन 31 बाड़ों में 26 तैयार कर लिए जाएंगे। जिनमें कुछ वन्य जीव रख दिए जाएंगे। इन सभी 26 बाड़ों में सीवर, पेयजल, इलेक्ट्रिक संबंधी कार्य भी कर लिए जाएंगे। इसके अलावा इंटरलाकिंग के जरिए चिडियाघर में आवागमन का रास्ता भी तैयार कर लिया जाएगा। ताकि अतिथि को भ्रमण के दौरान दिक्कत न आए। प्रधानमंत्री के स्वच्छता मिशन का ध्यान रखते हुए चिडियाघर के परिसर में आधुनिक और आकर्षक डस्टबीन भी रखे जाएंगे।
बैठक में चिडियाघर के निदेशक एनके जानू, राजकीय निर्माण निगम के एजीएम एएन राव, स्थानीय मुख्य वन संरक्षक आर हेमंत कुमार, मुख्य वन संरक्षक पूर्वी क्षेत्र विवाश रंजन, अपर परियोजना निदेशक राजकीय निर्माण निगम वीबी सिंह, क्षेत्रीय वन अधिकारी डीपी श्रीवास्तव समेत राजकीय निर्माण निगम के अभियंता और अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।