भारतीय क्रिकेटर देश के बड़े सेलिब्रेटी होते हैं, यही कारण हैं कि क्रिकेटर करियर के साथ-साथ फैन्स उन्हें व्यक्तिगत जीवन से जुडी बातें जानने में भी काफी उत्सुक रहते हैं. टीम इंडिया के ऐसे कई क्रिकेटर रहे हैं, जिन्होंने सफलता हासिल करने के बाद शादी कर ली, इस दौरान कुछ ऐसे भी खिलाड़ी देखने को मिले, जिन्होंने बेहद गुपचुप तरीके से शादी की थी. सचिन तेंदुलकर ऐसा ही नाम हैं, इस दिग्गज ने पेशे से डॉक्टर अंजलि से शादी की थी.
क्रिकेट खिलाड़ियों का बॉलीवुड एक्ट्रेस से शादी करने का चलन भी इन दिनों काफी जोरो से हैं. हालंकि आज इस लेख में हम 4 ऐसे क्रिकेटर्स के बारे में जानेगे, जिन्होंने विदेशी लड़की से शादी की हैं.
1) इरफान पठान
भारत के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान ने 4 फरवरी 2016 को सऊदी अरब की सफा बैग से शादी की थी. बीफ पेशे से एक मॉडल और पत्रकार हैं. सऊदी के बड़े बिजनेसमैन मिर्जा फारुख बैग के जन्मी सफा ने जेद्दाह से इन्डियन इंटरनेशनल स्कूल से अपनी पढ़ाई की.
इरफान पठान भी उन खिलाड़ियों ने शामिल हैं, जिन्होंने गुपचुप तरीके से शादी रचाई थी. दरअसल जब उन्होंने शादी की तब उनके बेहद करीबी ही सफा और पठान की प्रेम कहानी के बारे में जानते थे.
2) युवराज सिंह
भारत के सबसे बड़े मैच विनर खिलाड़ियों में से एक युवराज सिंह ने 30 नवम्बर 2016 को हेजल कीच से शादी की थी. हेजल कीच ब्रिटिश-मॉरिशियन अभिनेत्री है, और वह सलमान खान के साथ बॉडीगार्ड फिल्म में भी दिखाई दी थी.
शादी के बाद हेजल का नाम बदलकर गुरबसंत कौर कर दिया हैं और दोनों शादी के बाद बेहद खुशहाल जीवन बिता रहे हैं.
3) हरभजन सिंह
भारत के दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह भी एक खिलाडी हैं जो विदेशी लड़की की गूगली पर क्लीन बोल्ड हुए थे. भज्जी ने 25 अक्टूबर 2015 को ब्रिटिश मॉडल से शादी की थी.
भज्जी और गीता एक बेहद प्यारी बेटी भी हैं, जिसका नाम हिनाया हैं. भज्जी और गीता को अकसर इवेंट्स में एक साथ देखा जाता हैं जबकि गीता भी आईपीएल के दौरान भज्जी को चीयर करती हुई दिखाई दी हैं.
4) हार्दिक पांड्या
हार्दिक पांड्या के लिए साल 2020 बेहद खास रहा हैं. उन्होंने 1 जनवरी को सेबियन डांसर और मॉडल नताशा स्टेनकोविक से सगाई करके सभी को हैरान कर दिया था.
हार्दिक पांड्या ने कोरोना लॉकडाउन के दौरान मई 2020 में अपने घर पर ही नताशा से शादी की थी जबकि शादी के करीब 2 महीने बाद 31 जुलाई को नताशा ने एक बेटे को जन्म दिया था, जिसका नाम अगत्स्य हैं.