आरबीआई ने कहा- 100, 10 और 5 रुपये के पुराने नोट अभी नहीं होंगे बंद

खबर आई थी कि 100, 10 और 5 रुपये के पुराने नोट मार्च के बाद बंद हो जाएंगे. ये खबर मीडिया में छाई रही. इसकी जानकारी भी रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) के असिस्टेंट जनरल मैनेजर बी महेश के एक बयान के आधार पर (23 जनवरी) को सामने आई थी. लेकिन अब आरबीआई ने इस खबर का खंडन किया है.

बयान में कहा गया था कि रिजर्व बैंक बहुत जल्द 100, 10 और 5 रुपये के पुराने नोट को चलन से बाहर करने का फैसला करने वाला है. मीडिया में आई इस रिपोर्ट को लेकर रिजर्व बैंक की तरफ से बयान आ गया है. रिजर्व बैंक ने अपनी सफाई में साफ-साफ कहा है कि अभी ऐसा कोई फैसला नहीं लिया गया है. इसको लेकर PIB फैक्ट चेक की तरफ से ट्वीट कर जानकारी दी गई है.

आरबीआई ने स्पष्ट किया है कि 100, 10 और 5 रुपये सभी पुराने नोट वैध हैं और वह चलन में बने रहेंगे. फिलहाल इन नोटों को सर्कुलेशन से बाहर करने को लेकर कोई योजना नहीं है. इसका मतलब है कि मार्च और अप्रैल के बाद भी 5, 10 और 100 रुपए के पुराने नोट मार्केट में चलते रहेंगे. जानकारी के लिए बता दें कि रिजर्व बैंक की तरफ से 5, 10 और 100 रुपए के नए नोट भी जारी किए गए हैं. मार्केट में अभी नए और पुराने दोनों नोट चल रहे हैं. 

बता दें कि नोटबंदी के बाद रिजर्व बैंक की तरफ से 2000, 500, 200, 100, 50, 20, 10 और 5 रुपए के नए नोट जारी किए गए हैं. हालांकि अभी भी पुराने नोट की वैधता है और यह प्रचलन में भी है. आरबीआई ने 5 जनवरी 2018 को 10 का नया नोट जारी किया था, जुलाई 2019 में 100 का नया नोट जारी किया गया था, 20 के भी नए नोट जारी किए गए हैं, 50 के नए नोट 18 अगस्त 2017 को जारी किया गया था, 25 अगस्त 2017 को 200 के नए नोट जारी किए गए थे. नोटबंदी के ठीक बाद 10 नवंबर 2016 को 500 के नोट जारी किए गए थे. उसी दिन 2000 के भी नोट को जारी किया गया था. इसने 1000 रुपए के नोट की जगह ली थी. फिलहाल 1000 रुपए का नोट प्रचलन में नहीं है.

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें