केंद्रीय मंत्री हर्षवर्धन ने की कोरोना मामलों की समीक्षा, कहा- सर्दियों में बिगड़ सकते हैं हालात

देश में कोरोना के मामलों में हाल के दिनों में गिरावट देखी जा रही है, कुछ राज्यों में हालत फिर से बिगड़ने लगे हैं। ऐसे में केंद्र सरकार वायरस से निपटने को लेकर पूरी तरह सतर्कता बरत रही है।

इसी कड़ी में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने सोमवार को कोरोना महामारी से सबसे ज्यादा प्रभावित नौ राज्यों के स्वास्थ्य मंत्री और मुख्य सचिवों के साथ बैठक कर कोरोना मामलों की समीक्षा की और उन पर नियंत्रण के सुझाव दिए। इन राज्यों के स्वास्थ्यं मंत्रियों के साथ की बैठक

स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित आंध्र प्रदेश, असम, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, केरल, पंजाब, राजस्थान, तेलंगाना और पश्चिम बंगाल के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ बैठक की। इन राज्यों में राष्ट्रयी औसत से कहीं अधिक रफ्तार से संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं।स्थिति

प्रभावित नौ राज्यों में वर्तमान में यह है कोरोना संक्रमण की हालत

स्वास्थ्य मंत्रालय के बयान के अनुसार इन राज्यों या उनके कुछ जिलों में कोरोना संक्रमण के अधिक मामले सामने आ रहे हैं।

इन राज्यों से सात दिन के औसत के आधार पर अधिक औसत दैनिक मामले, कोरोना टेस्टिंग में कमी, अस्पताल में भर्ती होने के 24, 48 और 72 घंटे में मरीजों की मृत्यु की अधिक दर, संक्रमण मामले दोगुना होने की अधिक दर और जोखिम वाली जनसंख्या में अधिक मृत्यु होने के मामले सामने आ रहे हैं। खतरा

सर्दियों और त्योहारी सीजन में और बिगड़ सकती है स्थिति- स्वास्थ्य मंत्री

समीक्षा बैठक में स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि सर्दियों और लंबे त्योहारी सीजन में कोरोना संक्रमण का खतरा और अधिक बढ़ सकता है। ठंडी जलवायु वाले देशों में ऐसा हो रहा है। वहां वायरस के प्रसार की दर अचानक बढ़ गई है।

उन्होंने अधिक जोखिम पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि दिवाली, छठ पूजा, क्रिसमस और अगले वर्ष मकरसंक्रांति तक त्योहारों के समूचे मौसम में सरकार और लोगों को अधिक सतर्क रहने की आवश्यकता है।मृत्यु दर

देश में निचले स्तर पर है मृत्यु दर- स्वास्थ्य मंत्री

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि वर्तमान में देश में कोरोना की मृत्यु दर 1.48 प्रतिशत है, जो अन्य देशों की तुलना में निचले स्तर पर है।

उन्होंने बताया कि कुल सक्रिय मामलों में से केवल 0.44 प्रतिशत मरीज वेंटिलेटर पर हैं, 2.47 प्रतिशत ICU में भर्ती हैं और मात्र 4.13 प्रतिशत ऑक्सीजनयुक्त बेड पर हैं।

उन्होंने कहा कि वर्तमान में भारत की रिकवरी रेट पूरी दुनिया में सर्वाधिक है और वर्तमान में यह दर 92.56 प्रतिशत पर पहुंच गई है।जानकारी

देश में प्रतिदिन हो रही 15 लाख जांच

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि कोरोना महामारी की शुरुआत में यानी जनवरी में पुणे में महज एक लैब थी, लेकिन अब पूरे देश में इनकी संख्या बढ़कर 2,074 पर पहुंच गई है। इसके चलते वर्तमान में प्रतिदिन 15 लाख नमूनों की जांच हो रही है।स्थिति

भारत में यह है कोरोना संक्रमण की वर्तमान स्थिति

भारत में बीते दिन कोरोना वायरस से संक्रमण के 38,073 नए मामले सामने आए और 448 मरीजों ने इसकी वजह से दम तोड़ा। रविवार को कम टेस्ट किए जाने के कारण नए मामलों में ये गिरावट आई है।

इसी के साथ देश में कुल संक्रमितों की संख्या 85,91,730 हो गई है, वहीं 1,27,059 लोगों को इस खतरनाक वायरस के संक्रमण के कारण अपनी जान गंवानी पड़ी है। सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 5,05,265 हो गई है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें