डाक विभाग ने निकाली 2582 भर्तियां, नम्बर के आधार पर होगी भर्ती

India Post GDS Vacancy 2020 : भारतीय डाक विभाग (Indian Postal Department) ने नॉर्थ ईस्ट (North East), झारखंड पोस्टल सर्किल और पंजाब पोस्टल सर्किल में ग्रामीण डाक सेवकों (Gramin Dak Sevak) की 2582 वैकेंसी निकली हैं. नॉर्थ ईस्ट सर्किल में 948 वैकेंसी, झारखंड पोस्टल सर्किल (Jharkhand Postal Circle) में 1118 वैकेंसी और पंजाब (Punjab) पोस्टल सर्किल में 516 वैकेंसी हैं. इन पोस्टों के लिए ऑनलाइन आवेदन (online application) जमा करने की आखिरी तारीख 11 दिसंबर 2020 है. इन पदों के लिए 10वीं पास कैंडिडेट भी आवेदन कर सकते हैं. इस सेलेक्शन के लिए कोई रिटन एक्जाम (written examination) नहीं होगा. सेलेक्शन मेरिट के आधार (basis of merit) पर होगा. मेरिट 10वीं के नम्बरों की मेरिट के आधार पर बनाई जाएगी. अगर किसी कैंडिडेट के पास हायर क्वालिफिकेशन है, तो उसे प्राथमिकता नहीं मिलेगी. ग्रामीण डाक सेवक की इस भर्ती के तहत ब्रांच पोस्टमास्टर (Branch Postmaster), असिस्टेंट ब्रांच पोस्टमास्टर (Assistant Branch Postmaster), डाक सेवक (Dak Sevak) की पोस्टें भरी जाएंगी.

आयु सीमा (Gramin Dak Sevak Age limit)

  • कैंडिडेट की उम्र कम से कम 18 साल और ज्यादा से ज्यादा 40 साल होनी चाहिए. एज का कैल्कुलेशन 12 नवंबर 2020 के आधार पर किया जाएगा.  
  • मैक्सिमम ऐज लिमिट में अनुसूचित जाति (Scheduled Caste) को पांच वर्ष, ओबीसी वर्ग (OBC category) को तीन साल और दिव्यांगों (differently abled) को 10 साल की छूट प्रदान की जाएगी.

शैक्षणिक योग्यता (Education Qualification)

  • किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से दसवीं पास होना चाहिए. 10वीं में मैथ्स, स्थानीय भाषा और अंग्रेजी में पास होना जरूरी. 10वीं तक स्थानीय भाषा पढ़ी होना भी जरूरी है.
  • जिन कैंडिडेट्स ने पहले बार में दसवीं का एग्जाम पास किया है तो, उन्हें प्रियॉरिटी मिलेगी.
  • अनिवार्य शैक्षणिक योग्यता से अधिक योग्यता रखने वाले अभ्यर्थियों को किसी तरह की वरीयता प्राप्त नहीं होगी.
  • हिन्दी भाषा का ज्ञान होना जरूरी है.

टेक्निकल योग्यता (Technical ability)

  • मान्यता प्राप्त बोर्ड से 60 दिनों का बेसिक कंप्यूटर ट्रेनिंग सर्टिफिकेट होना चाहिए
  • जिन कैंडिडेट्स ने कक्षा दसवीं या बारहवीं या उच्च कक्षा में कंप्यूटर एक विषय के रूप में पढ़ा है, उन्हें कंप्यूटर की बेसिक जानकारी के सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं होगी.

मिलेगी इतनी सैलरी (Gramin Dak Sevak salary)

  • बीपीएम के लिए 12,000 रुपये से 14,500 रुपये
  • जीडीएस/एबीपीएम के लिए 10,000 रुपये से 12,000 रुपये  

Gramin Dak Sevak Notification

इच्छुक उम्मीदवार appost.in या appost.in/gdsonline पर जाकर नोटिफिकेशन देख सकते हैं

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें