दिल्ली में भीषण आग पर बोले बीजेपी सांसद गौतम गंभीर, घटना दर्दनाक; किसी को लेनी चाहिए जिम्मेदारी

दिल्ली के रानी झांसी रोड पर रविवार तड़के लगी आग ने देखते ही देखते 43 जिंदगियों को हमेशा के लिए खत्म कर दी। इस घटना के बाद जहां दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए तो वहीं केजरीवाल सरकार में खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री इमरान हुसैन ने कहा कि पूरे मामले की जांच कर कसूरवार को सजा दी जाएगी।

इस बीच, पूर्वी दिल्ली से बीजेपी सांसद गौतम गंभीर ने दिल्ली आग पर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है। गौतम गंभीर ने कहा- “मैं किसी तरह की राजनीति में नहीं पड़ना चाहता हूं लेकिन पूरे घटना की जांच की जानी चाहिए। यह दर्दनाक घटना है और किसी को इसकी जिम्मेदारी लेनी चाहिए।”

गौरतलब है कि दिल्ली पुलिस ने फैक्ट्री में आग लगने के संबंध में फैक्ट्री मालिक के खिलाफ रविवार को मामला दर्ज कर लिया है। इस घटना में 43 श्रमिकों की मौत हो गई है। पुलिस ने बताया कि फैक्ट्री मालिक के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 304 (गैरइरादन हत्या) के तहत मामला दर्ज किया गया है। यह मामला क्राइम ब्रांच को सौंप दिया गया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें