न्यूजीलैंड के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की मेजबानी करेगा इंग्लैंड, जानिए कब खेली जाएगी सीरीज

इंग्लैंड की टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ इस साल जून में दो मैचों की घरेलू टेस्ट सीरीज खेलेगी।  पहला टेस्ट 2 जून से लॉर्ड्स में जबकि दूसरा टेस्ट 10 जून से एजबेस्टन में खेला जाएगा।  बता दें इस सीरीज के साथ ही इंग्लैंड के घरेलू सीजन की शुरुआत होनी है। इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने इस खबर की पुष्टि की है।  आइए एक नजर डालते हैं पूरी खबर पर।

इस साल ये चार टीमें करेंगी इंग्लैंड का दौरा

साल 2021 में न्यूजीलैंड समेत चार टीमें अब तक इंग्लैंड का दौरा करने के लिए प्रस्तावित हैं।  इंग्लैंड के घरेलू सीजन की शुरुआत जून में न्यूजीलैंड की खिलाफ टेस्ट सीरीज से हो जाएगी।  इसके बाद इंग्लैंड की टीम क्रमशः श्रीलंका और पाकिस्तान की मेजबानी करेगी और दोनों देशों के खिलाफ लिमिटेड ओवर सीरीज खेलेगा। इसी साल अगस्त-सितंबर में भारतीय टीम इंग्लैंड का दौरा करेगी और पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी।लेखा-जोखा

आखिरी बार 2015 में इंग्लैंड गई थी किवी टीम

आखिरी बार टेस्ट सीरीज के लिए न्यूजीलैंड की टीम साल 2015 में इंग्लैंड के दौरे पर गई थी। दोनों देशों के बीच सीरीज 1-1 से बराबरी पर रही थी।

बता दें लॉर्ड्स में खेले गए पहले टेस्ट इंग्लैंड ने एलिस्टर कुक की कप्तानी में 124 रनों से जीता दर्ज की थी। जबकि हेडिंग्ले में हुए दूसरे टेस्ट में ब्रेंडन मैकुलम की अगुवाई में न्यूजीलैंड ने 199 रनों से जीत हासिल की थी। उम्मीद

दर्शकों की वापसी के साथ मेजबानी के लिए तैयार है इंग्लैंड

कोरोना के ब्रेक के बाद साल 2020 में इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज की मेजबानी की और तीन टेस्ट खेले थे।  इसके बाद इंग्लैंड ने पाकिस्तान के खिलाफ भी तीन मैचों की घरेलू टेस्ट सीरीज खेली थी।  बीते साल इंग्लैंड में जो भी क्रिकेट हुआ, वह बिना दर्शकों के खेला गया। हालांकि, इंग्लिश क्रिकेट बोर्ड आगामी सीरीज में दर्शकों की उम्मीद कर रहा है और इसके लिए टिकट बैलेट भी खोल दिए गए हैं।कार्यक्रम

इंग्लैंड के भारत दौरे का पूरा कार्यक्रम

इस समय इंग्लैंड की टीम अपने भारत दौरे के लिए तैयार है।  चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम पहले दो टेस्ट (5-9 फरवरी और 13-17 फरवरी) की मेजबानी करेगा, जबकि अंतिम दो टेस्ट अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम (24-28 फरवरी और 4-8 मार्च) में खेले जाने हैं। इसके बाद मोटेरा स्टेडियम ही सभी पांच टी-20 (12, 14, 16, 18 और 20 मार्च) मैचों की मेजबानी करेगा। आखिर में तीन वनडे मैच क्रमश: 23, 26 और 28 मार्च को पुणे में खेले जाएंगे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें