शेयर बाजारों ने की नरम शुरुआत, रुपया में भी आई गिरावट

घरेलू शेयर बाजारों की नरम शुरुआत और कच्चे तेल की कीमतें बढ़ने से गुरुवार को शुरुआती कारोबार में अंतरबैंकिंग मुद्रा बाजार में रुपया 26 पैसे गिरकर 71.80 रुपये प्रति डॉलर पर आ गया. कारोबारियों ने बताया कि इसके अलावा विदेशी निवेशकों की बिकवाली जारी रहने और कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर धारणा नरम बनी रही. बता दें कि कोरोना वायरस के संक्रमण से चीन में मरने वालों की संख्या 2,118 पर पहुंच गयी है.

मंगलवार को रुपया 71.54 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ था. बुधवार को छत्रपति शिवाजी जयंती को लेकर अंतरबैंकिंग मुद्रा बाजार में कोई कारोबार नहीं हुआ. इस बीच ब्रेंट क्रूड का वायदा 0.10 प्रतिशत की तेजी के साथ 59.18 डॉलर प्रति बैरल पर चल रहा था. शुरुआती आंकड़ों के अनुसार, बुधवार को विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) ने 190.66 करोड़ रुपये की शुद्ध बिकवाली की.

घरेलू शेयर बाजारों ने सतर्क शुरुआत 

बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 64.26 अंक यानी 0.16 प्रतिशत गिरकर 41,258.74 अंक पर चल रहा था. इसी तरह एनएसई का निफ्टी 8.90 अंक यानी 0.07 प्रतिशत की नरमी के साथ 12,117 अंक पर चल रहा था. सेंसेक्स की कंपनियों में एचडीएफसी, कोटक महिंद्रा बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर्स, नेस्ले इंडिया, रिलायंस इंडस्ट्रीज और एनटीपीसी गिरावट में चल रही थीं.

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें