लखनऊ और नोएडा में 17 उप पुलिस आयुक्तों की भी हुई तैनाती

लखनऊ । राजधानी लखनऊ और नोएडा में पुलिस आयुक्त प्रणाली लागू होते ही राज्य सरकार ने दोनों स्थानों पर बड़ी तेजी के साथ पुलिस अधिकारियों की तैनाती शुरु कर दी है। पुलिस आयुक्तों और अपर आयुक्तों की नियुक्ति के बाद सोमवार देर शाम तक शासन ने लखनऊ और नोएडा में 17 आईपीएस अधिकारियों को उप पुलिस आयुक्त के पद पर तैनात किया।

शासन द्वारा जारी सूची के अनुसार 17 में से दस आईपीएस अधिकारियों को लखनऊ और सात को नोएडा में उप पुलिस आयुक्त बनाया गया है। लखनऊ में पुलिस महानिदेशक मुख्यालय से संबंद्ध सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी, अपर पुलिस अधीक्षक पीएसी मुख्यालय लखनऊ से रईस अख्तर, पुलिस अधीक्षक अभिसूचना लखनऊ की चारु निगम, पुलिस अधीक्षक पावर कारपोरेशन लखनऊ दिनेश सिंह, पुलिस अधीक्षक अपराध लखनऊ सोमेन वर्मा, पुलिस अधीक्षक यूपी-112 लखनऊ शालिनी, पुलिस अधीक्षक रेलवे मुरादाबाद प्रमोद कुमार तिवारी, अपर पुलिस अधीक्षक फतेहपुर पूजा यादव, पुलिस अधीक्षक वूमेन पावर लाइन लखनऊ अरुण कुमार श्रीवास्तव और सेना नायक 26वीं वाहिनी पीएसी ओम प्रकाश सिंह को लखनऊ में उप पुलिस आयुक्त बनाया गया है।

इसी तरह नितिन तिवारी सेना नायक 6वीं वाहिनी पीएसी मेरठ, हरीश चन्द्र पुलिस अधीक्षक विशेष जांच लखनऊ, बृन्दा शुक्ला पुलिस महानिदेशक मुख्यालय से संबंद्ध, संकल्प शर्मा पुलिस अधीक्षक सुरक्षा लखनऊ, मीनाक्षी कात्यान अपर पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर, राजेश कुमार सिंह सेना नायक 44वीं वाहिनी पीएसी मेरठ और राजेश एस पुलिस अधीक्षक (प्रशिक्षण एवं सुरक्षा) लखनऊ को नोएडा में उप पुलिस आयुक्त का कार्यभार सौंपा गया है।

गौरतलब है कि प्रदेश की योगी सरकार ने आज ही राजधानी लखनऊ और नोएडा में पुलिस आयुक्त प्रणाली लागू करने की घोषणा की है। राज्य सरकार के इस निर्णय को कैबिनेट ने भी आज सुबह अपनी मंजूरी दी। इसके बाद दोनों स्थानों पर ताबड़तोड़ नियुक्तियों का दौर शुरु हो गया। सबसे पहले प्रयागराज के अपर पुलिस महानिदेशक सुजीत पांडेय को लखनऊ और मेरठ के अपर पुलिस महानिदेशक आलोक सिंह को नोएडा का पहला पुलिस आयुक्त नियुक्त किया गया। इसके बाद राज्य सरकार ने दो वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी नवीन अरोड़ा और नीलाब्जा चौधरी को लखनऊ में संयुक्त पुलिस आयुक्त बनाया और अखिलेश कुमार व सुश्री अपर्णा गांगुली को नोएडा में अपर पुलिस आयुक्त के पद पर तैनात किया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें