कर्ज में डूबे युवक ने फंदे से लटककर की खुदकुशी


-झंगहा थाना क्षेत्र के जंगल रसूलपुर गांव का मामला -पुलिस ने चित से लाश उठवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा चित्र परिचय : रोते-विलखते परिजन (फोटो नम्बर!

गोरखपुर। झंगहा थाना क्षेत्र के जंगल रसूलपुर नम्बर-दो गांव में एक 35 वर्षीय युवक ने घर के एक कमरें में ही फंदे से लटककर खुदकुशी कर ली। परिजन आनन-फानन में शव का दाह संस्कार करने लगे। तो सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने चिता से शव को उठवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दी। गांव के लोगों ने दबी जुबान मृतक को कर्ज के बोझ तले दबे होने के कारण परेशान होने की बात कह रहे थे। बता दें कि बुधवार की सुबह लगभग 10 बजे जंगल रसुलपुर नंबर दो के टोला सौलाभारी गांव निवासी  35 वर्षीय युवक विनोद प्रजापति पुत्र शिवशंकर की घर के एक कमरें में छत की कुंडी में साड़ी के फंदे में लटकती हुई लाश मिली। वह अपने पैतृक मकान से आधा किमी दूर घर बनवाकर पत्नी सुनीता तथा 4 बच्चों साथ परिवार से अलग रहता था।

परिवार में पत्नी के अलावा सोनू 10,गुंजा  8,पारो 6 तथा शिवसरन 4 बर्ष के साथ रहता था।वहां कोई कुछ बोलने से कतरा रहा था।पत्नी का रोकर बुरा हाल था।दबी जुबान चर्चा थी कि कर्ज के बोझ से दबा था।

आनन फानन में परिजन फरेन नाले के घटुलीघाट पर चिता सजाकर दाह संस्कार की तैयारी कर रहे थे कि किसी ने पुलिस को सूचना दे दी।थानाध्यक्ष बीबी राजभर हल्का दरोगा देवेन्द्र दुबे मय फोर्स मौके पर पहुंचकर लाश कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम में भेज दी।थानाध्यक्ष बीबी राजभर ने कहा कि मुझे सूचना मिली कि वह आत्महत्या किया है।इसीलिये पोस्टमार्टम में भेजना जरूरी था।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें