मिर्जापुर : 6से 14 वर्ष के सभी बच्चों का स्कूल में नामांकन, नियमितता, ठहराव पर हुई विस्तारपूर्वक चर्चा

मिर्जापुर। 25 अप्रैल को गुडवीव सपोर्टेड बालमित्र समुदाय कार्यक्रम के अंतर्गत ग्राम सभा रैमलपुर, जाहिदपुर, महबूबपुर, कुकरौठी, फूलवरिया में गठित यूथ टीम के सक्रिय सदस्यों के साथ मीटिंग का आयोजन किया गया।  बैठक की शुरुआत चेतना गीत से किया गया साथ ही बैठक में आए यूथ सदस्यों को बाल अधिकार, बाल श्रम अधिनियम, RTE, 6 – 14 वर्ष के सभी बच्चों का स्कूल में नामांकन, नियमितता, ठहराव पर विस्तारपूर्वक चर्चा करते हुए अभिभावकों को जागरूक करके समुदाय को बालमित्र बनाने पर विस्तारपूर्वक चर्चा किया गया। 

इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी सुरेंद्र कुमार मौर्य ने कहाकि हमारा एक ही लक्ष्य है कि समुदाय का 6 -14 वर्ष का एक भी ऐसा बच्चा न हो, जिसकी पहुंच स्कूल तक न हो सभी बच्चे स्कूल जाएं और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्राप्त करें। इस अवसर पर उपस्थित यूथ सदस्यों के साथ स्कूल में नामांकन के समय आने वाली समस्याओं पर चर्चा करते हुए समाधान की योजना बनाई गई साथ ही गर्मियों में बच्चों के साथ समर कैंप चलाकर  उनके कौशल प्रतिभा को निखारने की भी योजना बनाई गई।

कार्यक्रम के दौरान लोगों को प्रेरित करते हुए चंद्रभूषण सरोज ने कहा कि ऐसा माहौल बनाए जिससे बच्चे किताबों से जुड़े क्योंकि किताबें खुद चुप रहती है,लेकिन जिसने भी इसे पढ़ा वो बोलना सीख जाता है।

इस अवसर पर अन्य क्षेत्राधिकारी हीरामणि जी ने युवाओं को बेहतर सहयोग के लिए सराहा। कार्यक्रम प्रबंधक रामस्वरूप गुर्जर के दिशा निर्देशन में हुआ, जिसका संचालन निशा साहू ने किया, जिसे  चंद्रभूषण सरोज, उषा यादव, पूजा देवी, नीलम चौहान, किरन मौर्या, हेमा पाल, निशा मौर्या, अनिता सरोज ने मिलकर सफल बनाया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें