अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ने किया सीमा का निरीक्षण..

रूपईडीहा/बहराइच। अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अशोक कुमार ने थाने मे पौधा रोपण करने के बाद नो मैन्स लैण्ड का निरीक्षण किया। नेपाल गेट तक पहुंच कर उन्होने नो मैन्स लैण्ड को पूरब से पश्चिम की ओर देखा। सीमावर्ती क्षेत्र के निरीक्षण के दौरान उन्होने सुरक्षा कर्मियों को हत्यारे विकास दूबे के प्रति भी सतर्क किया। एसएसबी रूपईडीहा बीओपी के इंचार्ज असिस्टेंट कमांडेंट सुमित भारद्वाज से बार्डर की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।

उन्होने प्रमुख रूप से प्रभारी निरीक्षक रूपईडीहा प्रमोद कुमार सिंह को विकास दूबे की बार्डर पर विशेष रूप से निगाह रखने का निर्देश दिया। प्रमोद कुमार सिंह ने अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण को बताया कि बार्डर पर हत्यारे विकास दूबे का पोस्टर लगा दिया गया है। इसी प्रकार एसएसबी की पचपकरी, रंजीतबोझा, शिवपुरा, बक्शीफारेस्ट, निबिया, मनवरिया व संतलिया आदि पर भी बीओपी पर जवान निगरानी कर रहे है।

खबरें और भी हैं...

पीएम-सीएम की जय जयकार से गूंजी बरेली की फिजा

बड़ी खबर, उत्तरप्रदेश, लोकसभा चुनाव

अपना शहर चुनें