दिल्ली के बाद मुंबई में बाइक सवार ने मणिपुर की युवती पर थूका, मामला दर्ज

 

मुंबई । सांताक्रुज इलाके में मणिपुरी युवती के मुंह पर थूकने के मामले में वाकोला पुलिस स्टेशन में मंगलवार को अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है। वाकोला पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक कैलाश आव्हाड ने बताया कि अज्ञात युवक की तलाश की जा रही है।

https://www.facebook.com/thotsrain/posts/10218492816046298

कैलाश आव्हाड ने बताया कि सोमवार की शाम को मणिपुरी युवती शोन्यो कबाई आवश्यक सामान लेने के लिए सांताक्रुज के कालीना इलाके में घर से बाहर निकली थी। अचानक युवती के पास मोटर साइकिल पर सवार एक युवक आया। युवक ने मणिपुरी युवती के मुंह पर लगा मास्क व टोपी हटाया और मुंह पर थूक दिया।

इसके बाद युवक फरार हो गया। इस मामले की शिकायत मिलने पर वाकोला पुलिस ने मामला दर्ज किया है। इस घटना की कई पोस्ट सोशल मीडिया पर पोस्ट की गई थी। इस वजह मुंबई पुलिस आयुक्त परमबीर सिंह ने इस मामले में कठोर कार्रवाई का निर्देश वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक कैलाश आव्हाड को दिया। शोन्यो कबाई ने पुलिस को बताया कि उसे पता नहीं कि युवक ने उस पर क्यों थूका और उसे उसकी कौन सी बात बुरी लगी? लेकिन उनके समुदाय के साथ भेदभाव पूर्ण व्यवहार सभी जगह हो रहा है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें