लोकसभा चुनाव का दूसरा चरण शुरू, 13 राज्यों की 88 सीटों पर मतदान, पढ़ें लाइव अपडेट्स

नई दिल्ली । लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में शुक्रवार सुबह 07 बजे से देश के 13 राज्यों की 88 सीटों मतदान शुरू हो गया। शाम 06 बजे तक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे। मतदान केंद्रों के बाहर मतदाताओं की कतारें देखी जा रही हैं। शांतिपूर्ण मतदान के लिए मतदान केंद्रों पर व्यापक सुरक्षा प्रबंध किए गए हैं।

लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में आज 13 राज्यों के मतदाता 88 सीटों पर उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे। इस चरण में जिन 88 सीटों पर मतदान हो रहा है, उनमें 52 भाजपा और कांग्रेस के पास 22 सीटें हैं। आज दूसरे चरण में जिन 13 राज्यों में मतदान हो रहा है, उनमें केरल की सभी 20, कर्नाटक की 14, राजस्थान की 13, महाराष्ट्र व उत्तर प्रदेश में 8-8, एमपी में 6, असम-बिहार में 5-5, छत्तीसगढ़ व बंगाल में 3-3 व मणिपुर, त्रिपुरा व जम्मू-कश्मीर में एक-एक सीट पर वोट डाले जा रहे हैं।

दूसरे चरण में कई राजनीतिक दिग्गजों का चुनावी भविष्य दांव पर है जिनमें भाजपा की ओर से हेमा मालिनी, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत व राजीव चंद्रशेखर, अरुण गोविल, कांग्रेस के राहुल गांधी, भूपेश बघेल, केसी वेणुगोपाल, शशि थरूर जैसे दिग्गज शामिल हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें