एडीजी मेरठ जोन ने अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक

भास्कर समाचार सेवा।

मुजफ्फरनगर।जनपद में सुरक्षा व कानून व्यवस्था को लेकर अपर पुलिस महानिदेशक जोन मेरठ ध्रुवकांत ठाकुर सोमवार को पुलिस लाईन सभागार में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। एडीजी ध्रुवकांत ठाकुर ने कानून व्यवस्था की समीक्षा करते हुए शराब, खनन, गौकश/गौतस्कर, भूमाफिया तथा मादक पदार्थ तस्करों आदि के बारे मे जानकारी कर इस प्रकार के अपराधो मे संलिप्त अभियुक्तों पर गैंगस्टर एक्ट के अन्तर्गत की गई कार्यवाही तथा गैंगस्टर अधि0 के अन्तर्गत पंजीकृत अभियोगों में धारा 14(1) गैंगस्टर एक्ट के अन्तर्गत संपत्ति जब्तीकरण की कार्यवाही करने तथा जनपद मे खनन, शराब, गौकश/गौतस्करों,भूमाफियाओं तथा मादक पदार्थ तस्करों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध विशेष अभियान चलाकर अभियोग पंजीकृत कर कड़ी कानूनी कार्यवाही करने के निर्देश दिए। साथ ही जनपद में विशेष चेकिंग अभियान चलाते हुए असामाजिक तत्वों, नई उम्र के संदिग्ध लड़कों, दोपहिया वाहनों पर तीन सवारी, तेज रफ्तार मोटरसाईकिल, बिना हेलमेट, पटाखे वाली बुलेट आदि पर सतर्क दृष्टि रखते हुए चेकिंग करने हेतु निर्देश दिए। लंबित विवेचनाऐं, विशेषकर एससी एसटी एक्ट, महिला सम्बन्धी अपराध, पोक्सो एक्ट तथा लागू होने वाले नवीन तीन कानूनों आदि की समीक्षा की गई। पोक्सो एक्ट, महिला संबंधी अपराधों में अपराधियों को कड़ी सजा दिलाने हेतु प्रभावी पैरवी करने के निर्देश भी दिए गए। इसके अलावा एडीजी द्वारा स्ट्रांग रुम की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रखने तथा वहा लगे सीसीटीवी कैमरों द्वारा निरंतर निगरानी रखने हेतु सम्बन्धित को निर्देश दिए। बैठक के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह, पुलिस अधीक्षक नगर सत्यनारायण प्रजापत, पुलिस अधीक्षक देहात आदित्य बंसल, पुलिस अधीक्षक अपराध प्रशान्त कुमार प्रसाद, पुलिस अधीक्षक यातायात कुलदीप सिंह सहित समस्त क्षेत्राधिकारी एवं समस्त थाना प्रभारी/थानाध्यक्ष उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें