सीओ और एसडीएम के साथ धक्का मुक्की व फोर्स पर हमला करने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज , अवैध रूप से कब्जा किए जाने को लेकर किया जा रहा था प्रदर्शन


भास्कर समाचार सेवा।
मुरादाबाद । थाना भगतपुर के इलाके गांव वथुवाखेड़ा स्थित टेक्सटाइल सेंचुरी फैक्ट्री के सामने फैक्ट्री पर जबरदस्ती कब्जा करने के लिए 3 मई को बुढ़नपुर निवासी अब्दुल के पुत्र जमील द्वारा अन्य किसानों के साथ प्रदर्शन करते हुए अवैध सम्पत्ति की मांग की जा रही थीं। प्रदर्शनकारी इसी दौरान बेकाबू हो गए और फैक्ट्री में मौजूद सभी कर्मचारियों को बंधक बनाकर उनके साथ गाली गलौज और मारपीट भी की सूचना मिलते ही एसएचओ भगतपुर मौके पर पहुचे तो प्रदर्शनकारियों ने उनका भी घेराव करते हुए अपनी नारेबाजी जारी रखी इन प्रदर्शनकारियों की भीड़ को बेकाबू होती देखकर एसएचओ भगतपुर ने इसकी जानकारी आला अधिकारियों को दी सूचना मिलते ही सीओ और एसडीएम मौके पर पहुच गए और प्रदर्शनकारियों को समझाने का प्रयास किया।

लेकिन प्रदर्शनकारियों ने सीओ और एसडीएम के साथ धक्का मुक्की कर डाली इतना ही नहीं फोर्स को हटाने के लिए सभी हमलावर हो उठे । घटना की जानकारी आला अधिकारियों को दी गई उनके आदेश पर मुख्य आरोपी जमील के साथ 40 प्रदर्शनकारियों को नामजद करते हुए 20 से 25 अज्ञात हमलावरों के खिलाफ सात गम्भीर धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। थाना भगतपुर में तैनात हेड कांस्टेबल अनिल कुमार की तहरीर के आधार पर गम्भीर धाराओं में दर्ज किए गए इस मामले में बताया गया है । सभी लोग सेंचुरी फैक्ट्री में अवैध सम्पत्ति की मांग कर रहे थे। इतना ही नहीं फैक्ट्री में घुसकर सभी कर्मचारियों को बंधक बनाकर उनके साथ मारपीट करते हुए गाली गलौज भी की इतना ही नहीं फोर्स पर हमलावर होते हुए मौके पर मौजूद सीओ और एसडीएम के साथ धक्का मुक्की की घटना को अंजाम दे डाला । भगतपुर पुलिस सभी नामजद आरोपियों की तलाश में जुट गई हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें