कोरोना में कारगार साबित हो रही एंटीजन रैपिड किट, तीन दर्जन से अधिक लोगों की की गई सेंपलिंग, सभी की रिपोर्ट आयी निगेटिव

कानपुर, । अनलॉक में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है और लैब से जांच होने में देरी हो रही है। इसी को देखते हुए एक सप्ताह पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एंटीजन रैपिड किट को लांच किया। यह किट कोरोना काल में कारगर साबित हो रही है और रोजाना की भांति सोमवार को रावतपुर गांव में तीन दर्जन से अधिक लोगों की जांच की गयी। बताया जा रहा है कि इस रैपिड टेस्ट के नतीजे कुछ समय बाद मौके पर ही जानकारी दी जाती है।

वार्ड 60 के सभासद जितेंद्र गांधी और सीएमओ की ओर से जांच प्रक्रिया का कार्यक्रम रावतपुर गांव के बकरमंडी स्थित सामुदायिक केंद्र के पास होना सुनिश्चित किया गया। जिसके तहत आज रावतपुर गांव वार्ड 60 और 25 में संयुक्त रूप से बकरमंडी चौराहे पर डॉक्टरों की टीम सेंपलिंग और टेस्ट के लिए पहुंची।

जहां पर आसपास और मार्केट के लगभग 40 लोगों की सैंपलिंग ली गई। मलेरिया इंस्पेक्टर एके सिंह ने बताया कि सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन और दिशा निर्देशों के तहत सीएमओ के आदेश पर रावतपुर गांव बकरमंडी में 39 लोगों की कोरोना की मैनुअल और रैपिड टेस्ट जांच की गई है। रैपिड टेस्ट के सभी नमूनों की जांच नतीजे निगेटिव आए हैं। मैनुअल जांच के भी सैंपल लिए गए हैं। जो मेडिकल कॉलेज की लैब में भेजे जाएंगे। जिसके नतीजे दो दिन बाद मेडिकल कॉलेज जारी करेगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें