औरैया : प्रेम प्रसंग के चलते की गई थी युवक की हत्या, महिला सहित​ तीन गिरफ्तार

  • शुक्रवार को इकौरापुर सेंगर नदी में मिला था युवक का क्षत

औरैया । जिले की कोतवाली पुलिस सेंगर नदी के पास मिले युवक की हत्या का खुलासा कर दिया। मृतक की मां ने नामजद मुकदमा दर्ज कराया था। जांच में आरोपियों ने घटना को स्वीकार कर ली। हत्या के पीछे प्रेम प्रसंग को बताया जा रहा है। पुलिस ने तीन हत्यारोंपितों को गिरफ्तार करते हुए उनकी निशान देही पर आलाकत्ल बरामद कर लिया है।

क्षेत्राधिकारी सदर ने घटना का खुलासा किया है। हत्याकांड के अनावरण के लिए पुलिस अधीक्षक सुश्री सुनीति के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक कमलेश दीक्षित के पर्यवेक्षण एवं सीओ सिटी सुरेंद्र नाथ के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई। जिसमें हत्यारोपितों को पकड़ने में पुलिस को सफलता प्राप्त हुई है। सीओ सिटी सुरेंद्र नाथ ने शनिवार को बताया कि शुक्रवार को क्षेत्र के ग्राम इकौरापुर के समीप सेंगर नदी में एक 25 वर्षीय युवक वीरेंद्र पुत्र हरी शंकर निषाद का क्षत-विक्षत शव प्लास्टिक की झाल में बरामद हुआ था।

जिसका सिर व दोनों भुजाएं गायब थी। मृतक की मां शिव प्यारी पत्नी हरीशंकर निषाद निवासी इकनौर की मडैया थाना बकेवर जनपद इटावा ने कोतवाली औरैया क्षेत्र के ग्राम डॉक्टर का पुरवा निवासी अपने रिश्तेदार बालक राम उर्फ पप्पू पुत्र मेवालाल, रामराज उर्फ अजय पुत्र बालक राम व खिलानी देवी पत्नी बालक राम के अलावा रतीराम पुत्र रामनाथ निवासी बहादुरपुर औरैया के खिलाफ हत्या कर शव छिपा देने की धारा में मुकदमा पंजीकृत कराया है।

तहरीर के आधार पर पुलिस ने नामजद आरोपियों हिरासत में लिया और 11 सदस्यीय टीम आरोपित बालक राम उर्फ पप्पू, रामराज उर्फ अजय व खिलानी देवी को दिबियापुर रोड ग्राम बमुरीपुर चौराहा से गिरफ्तार कर लिया और सख्ती से पूछताछ की।

आरोपियों ने जुर्म कबूल कर लिया। पुलिस ने उनकी निशानदेही पर आलाकत्ल धारदार बांका झाड़ियों से बरामद कर लिया गया। जबकि मृतक का सिर व भुजाएं सेंगर नदी से बरामद की गई। सीओ सिटी सुरेंद्र नाथ ने बताया कि हत्या के आरेपित बालक राम की विवाहिता पुत्री गीता से मृतक वीरेंद्र के प्रेम संबंध थे। इसी के चलते उपरोक्त लोगों ने वीरेंद्र को झांसा देकर इकौरापुर के जंगल झाड़ियों में बुलाया। जहां पर उसकी हत्या करके प्लास्टिक की झाल में रस्सी से बांधकर सेंगर नदी में शव को छिपाने के उद्देश्य से फेंक दिया। सीओ सीटी ने बताया कि एक हत्यारोपित रतीराम की पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है।

हत्यारोपितों को गिरफ्तार करने वाली टीम में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राम सहाय सिंह, निरीक्षक अपराध शशांक राजपूत, उपनिरीक्षककृष्ण नारायण यादव, उपनिरीक्षक बलवीर सिंह दांगी, उपनिरीक्षक सुधीर भारद्वाज, हेड कांस्टेबल सुनील श्रीवास्तव, हेड कांस्टेबल मुकेश, आरक्षी जितेंद्र चौधरी, हमराह आरक्षी चालक शिव शंकर मौर्य, कांस्टेबल पंकज दीक्षित व कांस्टेबल अंकुर गुर्जर आदि लोग शामिल रहें।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें