बहराइच : नरैनापुर गांव हुआ कोरोना मुक्त

नबी अहमद

रूपईडीहा/बहराइच। पड़ोसी नेपाली जिला बांके का नरैनापुर गांव कोरोना मुक्त घोषित किया गया। पिछले दिनों यह गांव कोरोना का हाट स्पाट बन गया था। गांव के सभी 118 लोग डिस्चार्ज कर घर भेज दिए गए। इस संबंध मे जानकारी देते हुए बांके जिला स्वास्थ्य कार्यालय के फोकल पर्सन नरेश श्रेष्ठ ने बताया कि पिछले दिनों इस गांव मे मुम्बई से 100 से अधिक लोग छिपकर भारतीय सीमा से नरैनापुर गांव आ गये थे। बांके जिला प्रशासन ने खबर मिलते ही यहां लोगों की जांच करायी। सभी संक्रमित पाये गये।

इनका भेरी अंचल अस्पताल मे इलाज हुआ। इनमे 25 वर्षीय एक युवक की कोरोना से मौत की पुष्टि भी हुई। भेरी अंचल नेपालगंज की प्रयोगशाला मे शुक्रवार को परीक्षण के दौरान बांके जिले के 19, बर्दिया के 06 व रोल्पा के 17 मे कोरोना का संक्रमण दिखाई पड़ा है। इन सभी का भेरी अंचल अस्पताल मे इलाज चल रहा है। उधर बांके जिले की डुडवा गांव सभा के 08 लोगों का गांव सभा के आइसोलेशन मे उपचार हो रहा था। ये आठों लोग शुक्रवार की शाम रोग मुक्त घोषित कर डिस्चार्ज कर दिए गए। इस प्रकार पूरे बांके जिले के 315 संक्रमितों मे 170 ठीक हो चुके है। इन्हे इनके घर भेज दिया गया है। इस प्रकार नेपाल मे कुल संक्रमितों की संख्या 5062 है। 877 लोग ठीक हो चुके है। 16 लोगों की मौत हो चुकी है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें