बिजनौर एसपी डा0 धर्मवीर सिंह के पैदल गश्त से लोगो में जगी सुरक्षा की उम्मीद

शहजाद अंसारी

बिजनौर। नवागत एसपी डा0 धर्मवीर सिंह द्वारा पूरे जनपद में भ्रमण कर गणमान्य नागरिकों व व्यापारियों से सुझाव लेने का सिलसिला जारी है। एसपी डा0 धर्मवीर सिंह ने बुधवार की शाम नगीना नगर में फोर्स के साथ पैदल गश्त की और नागरिकों को सुरक्षा का अहसास कराते हुए सन्देश दिया कि उनके रहते जनपद में सभी लोग सुरक्षित हैं और सबकी बात को गम्भीरता से सुना जायेगा।

  नवागत एसपी डा0 धर्मवीर सिंह का पूरे जनपद में पैदल भ्रमण व निरीक्षण का सिलसिला जारी है। एसपी डा0 धर्मवीर सिंह ने बुधवार की शाम नगर नगीना व थाना नगीना का निरीक्षण व भ्रमण किया।  एसपी डा0 धर्मवीर सिंह ने नगीना पहुंचकर नवागत सीओ नगीना प्रभात कुमार कोतवाल कृष्ण मुरारी दोहरे, इंस्पैक्टर क्राईम विनय कुमार, कस्बा ईंचार्ज एसआई अजय कुमार व भारी फोर्स के साथ गांधी मूर्ति से मुख्य बाजारों से होते हुए थाने तक पैदल गश्त करते हुए नागरिकों को सुरक्षा का अहसास कराते हुए सन्देश दिया कि उनके रहते जनपद में सभी लोग सुरक्षित हैं और सबकी बात को गम्भीरता से सुना जायेगा। एसपी डा0 धर्मवीर सिंह ने नगर के युवा व्यापारी/समाजसेवी संजीव अग्रवाल उर्फ विक्की से बातचीत करते हुए व्यापारियों खास तौर से सर्राफा व्यापारियो की सुरक्षां के बारे में सुझााव लेते हुए जनपद में एसपी देहात रहने के दौरान की कुछ पुरानी यादें साझा की। थाना नगीना पहुंचकर कार्यालय] मालखाना] हवालात] बेरक व विभिन्न रजिस्टरों का निरीक्षण किया और एसआई कांस्टेबिल तक से उनकी समस्याओं के बारे में बात की। एसपी डा0 धर्मवीर सिंह ने थाने का निरीक्षण करते समय थाना स्तर पर गणमान्य नागरिकों फरियादियों और पत्रकारों से सम्मानजनक व्यवहार करने के निर्देश दिये। जनपद के लोग एसपी डा0 धर्मवीर सिंह के सौम्य व्यवहार और कार्यकुशलता से प्रभावित व गदगद नजर आ रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें