कैट का “भारत छोड़ो आंदोलन” की वर्षगांठ पर “चीन भारत छोड़ो” अभियान शुरू

  • शहर भर में प्रदर्शन व पुतला दहन कर जताया विरोध
  • चीनी उत्पादों का पूर्ण रूप से होगा बहिष्कार
  • भारत को आत्मनिर्भर बनाने का लिया संकल्प

सचिन त्रिपाठी

“भारत छोड़ो आंदोलन” की वर्षगांठ पर “कंफेडरेशन ऑफ़ आल इण्डिया ट्रेडर्स” कैट द्वारा आज देश भर के 600 से अधिक शहरों में “चीनी उत्पाद भारत छोड़ो” महाआंदोलन शुरू किया गया । इसी क्रम में कानपुर महानगर में भी चार मुख्य स्थानों पर चीनी उत्पादों के विरुद्ध प्रदर्शन किये गए । मुख्य कार्यालय पीपल वाली कोठी नयागंज चौराहे पर हुए प्रदर्शन की अगुवाई करते हुए राष्ट्रीय सचिव पंकज अरोरा ने कहा कि कैट काफी समय से देश भर में जागरूकता अभियान “भारतीय सामान हमारा अभिमान” चला रहा है जिसके परिणामतः रक्षाबंधन त्यौहार पूर्णतयः स्वदेशी त्यौहार रहा हम चीन को 4000 करोड़ से अधिक की चोट देने में सफल रहे आगे भी हम भारतवासी अपने सभी त्यौहार पर पूरे देश भर में पूर्णतयः भारतीय उत्पाद से ही मनाने के लिए प्रतिबृद्ध है । सीसामऊ व शास्त्री चौक चौराहे पर भी विरोध प्रदर्शन किया गया ।

कैट के प्रदेश महामंत्री श्री अशोक बाजपेयी ने कहा कि चाइना उत्पादो ने पिछले 20 वर्षों में भारतीय बाजार में अपना आधिपत्य जमाया है और चाइना के उत्पादों को भारतीय बाजार से बाहर करने के लिए अनेक प्रकार की तैयारियां करनी होंगी इसके लिए सरकार को भारतीय व्यापारियों को मजबूत करना पड़ेगा । इस बार के सभी त्यौहार जन्माष्टमी, गणेश चतुर्थी ,नवरात्रि,दशहरा ,धनतेरस, दिवाली ,भैया दूज, छठ पूजा, तुलसी विवाह इन सभी त्योहारों में पूर्ण रूप से भारतीय उत्पाद का ही प्रयोग किया जाएगा । इस मौके पर प्रदेश संगठन मंत्री जितेंद्र नाथ तिवारी , उमाशंकर चौरसिया , प्रमोद शर्मा व विनय अरोरा ने भी अपने विचार व्यक्त किये ।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें