विधुत बिल बकाया होने पर बीएसएनएल के दो टावरों के कनेक्शन काटे


– जनपद में 919 विद्युत उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटे गए, 57 पर रिपोर्ट दर्ज

मैनपुरी – विद्युत विभाग बिजली का बिल बकाया करने वालों पर नरमी बरतने के मूड में नहीं है। बकायादारों के खिलाफ चलाए जा रहे महा अभियान के क्रम में विद्युत विभाग ने बीएसएनएल के दो टॉवरों के कनेक्शन काट दिए गए। इससे दूर संचार सेवाएं भी बाधित हो गई। इसके साथ जिले भर में अभियान चलाकर 919 कनेक्शन काटने के साथ ही 57 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।


विद्युत एसई रवि कुमार अग्रवाल के नेतृत्व में विद्युत विभाग की टीमें लगातार बकायादारों और बिजली चोरी करने वालों के विरुद्ध अभियान चलाकर कार्रवाई कर रही हैं। बीते दिन जनपद में अलग अलग स्थानों दस टीमों ने चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान विद्युत उपकेंद्र कोसमा के गांव सुनूपुर में लगे बीएसएनएल टॉवर पर 55 हजार बिल बकाया होने और उपकेंद्र दन्नाहार के गांव नौनेर में लगे बीएसएनएल टॉवर पर 87 हजार रुपये बकाया होने पर दोनों के कनेक्शन काट दिए। इसके चलते दोनों ही क्षेत्रों में दूरसंचार सेवाएं बाधित रहीं। जनपद में बकाए पर कुल 919 कनेक्शन काटे गए। इसमें प्रथम खंड में 107, द्वितीय खंड में 398 और तृतीय खंड में 416 कनेक्शन काटे गए। वहीं बिजली चोरी करने पर कुल 57 लोगों के विरुद्ध खंड द्वितीय में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। इसमें उपकेंद्र जोत में सात, जागीर में पांच, मंछना में दस, बखतपुर में आठ, शमशेरगंज में आठ, चैराईपुर में आठ, हन्नूखेड़ा में पांच और सुल्तानगंज में छह लोग बिजली चोरी करते पकड़े गए।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें