कोरोना वायरस: महाराष्ट्र में तीसरी मौत, सूूबे में 24 घंटे में 14 नए मामले, पीडि़तों की संख्या हुई 89

 

मुंबई । यहां के कस्तूरबा अस्पताल में कोरोना का इलाज करवा रहे एक और व्यक्ति की मौत हो गई। यह महाराष्ट्र में कोरोना से हुई तीसरी मौत है। स्वास्थ्य मंत्री के अनुसार पिछले 24 घंटे में मुंबई में 14 और पुणे में कोरोना का एक नया मामला सामने आया है। इससे कोरोना मरीजों की संख्या बढक़र 89 हो गई है। लोगों को घरों में रहने की सलाह दी गई है।

कोरोना वायरस से 68 वर्षीय जिस बुजुर्ग की रविवार देर रात मौत हुई है, वह फिलीपिन्स का नागरिक था और 10 लोगों के साथ धार्मिक यात्रा पर भारत आया था। नई मुंबई की मस्जिद में ये सभी लोग ठहरे थे और दिल्ली में भी धार्मिक कार्यक्रम में शामिल हुए थे। इनमें से चार को संभावित कोरोना मरीज के रूप में 10 मार्च को कस्तूरबा अस्पताल में भर्ती करवाया गया था।

12 मार्च को इनमें कोरोना पाए जाने की पुष्टि हुई थी। रविवार की देर रात कस्तूरबा अस्पताल में इस व्यक्ति की मौत हो गई। अस्पताल प्रशासन फिलीपिन्स नागरिकों के संपर्क में आए लोगों की भी जांच कर रहा है। इससे पहले कस्तूरबा अस्पताल में एक व एच.एन. रिलायंस अस्पताल में एक इस तरह दो लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है। आज तीसरे पीडि़त की मौत होने से लोगों में दहशत का माहौल है। स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने इसे चिंताजनक बताया है और लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है।

आज से लोकल ट्रेन और एयरपोर्ट बंद 

शहर में पिछले इन दिनों से जारी लॉकडाउन जैसे हाल के बीच रविवार आधी रात से मुंबई की लाइफलाइन कहलाने वालीं लोकल ट्रेनों को बंद कर दिया है। साथ ही मुंबई एयरपोर्ट को भी 31 मार्च तक के लिए बंद किया गया है। कोरोना को रोकने के लिए राज्य के शहरी क्षेत्रों में धारा 144 लागू कर दी गई हैं। हालांकि, इमरजेंसी के लिए बेस्ट की कुछ बसें चालू रहेंगी। रेल मंत्रालय ने भी देश भर में यात्री ट्रेनों को बंद कर दिया है।

89 लोग संक्रमित

इस बीच राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या 89 हो गई है। राज्य में रविवार सुबह से सोमवार सुबह तक 15 नए मामले सामने आए हैं। इसमें से 14 मामले सिर्फ मुंबई में और एक केस पुणे का है।

महाराष्ट्र के ये जिले लॉकडाउन
कोरोना के बढ़ते केसों के मद्देनजर महाराष्ट्र सरकार ने अहमदनगर, औरंगाबाद, मुंबई, नागपुर, मुंबई सब-अर्ब, पुणे, रत्नागिरी, रायगढ़, ठाणे, यवतमाल जिलों को लॉकडाउन कर दिया है। यानी जरूरी सेवाओं को छोड़कर सब कुछ बंद है।

यह सर्विस चलती रहेंगी
अस्पताल, नर्सिंग होम, दूध-राशन-सब्जियों की दुकानें, मेडिकल स्टोर, फोन, इंटरनेट सेवाएं, अग्निशमन सर्विस, बिजली आपूर्ति और वितरण केंद्र, पानी की आपूर्ति, पोर्ट, पेट्रोल पंप, सीएनजी स्टेशन, शेयर बाजार, बैंक और वित्तीय सेवाएं।

इन्हें किया गया बंद
लोकल ट्रेन, एसटी, मेट्रो, मोनो, एयरपोर्ट, स्कूल, कॉलेज, मॉल्स, दुकानें, स्विमिंग पूल, जिम, थिएटर।

करोना से लड़ाई सबसे कठिन दौर में: उद्धव
रविवार को सोशल मीडिया पर संबोधन में मुख्यमंत्री ठाकरे ने कहा, ‘कोरोना वायरस से लड़ाई का सबसे कठिन दौर शुरू हो गया है, इसलिए राज्य में धारा 144 लगा दी गई है। लोग इससे घबराएं नहीं, बल्कि पूरे संयम से मुकाबला करें। रेल मंत्रालय ने देशभर की रेल सेवाओं और उपनगरीय रेल सेवाओं को बंद करने का निर्णय लिया है। राज्य में निजी और एसटी बस सेवाएं बंद की जा रही हैं। सिर्फ बहुत जरूरी सेवाएं जारी रखने के लिए बेस्ट की कुछ बसें चलती रहेंगी।’

नहीं आएगी गिरफ्तारी की नौबत: उद्धव
मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा है कि किसी की गिरफ्तारी की नौबत नहीं आएगी, क्योंकि लोग कोरोना वायरस से लड़ने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। मुख्यमंत्री ने सभी से ‘मैं ही अपना रक्षक’ संदेश का पालन करने की बात कही है। मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया, ‘राज्य में जीवनावश्यक वस्तुओं की कमी नहीं होने देंगे। खाद्य वस्तुओं की दुकानें खुली रहेंगी, इसलिए अतिरिक्त सामान जमा करने के चक्कर में नहीं पड़ें। संकट गंभीर हैं, लेकिन सरकार जनता के साथ खड़ी है।’

राज्य में पूरी तरह सफल रहा कर्फ्यू
इससे पहले मुंबई, पुणे समेत राज्य के सभी शहरों में पीएम नरेंद्र मोदी की अपील पर ‘जनता कर्फ्यू’ लगभग 100 प्रतिशत सफल रहा। राज्य के ज्यादातर लोगों ने संक्रमित होने से बचने को खुद को घरों में कैद रखा। लेकिन दिन चढ़ते ही पाबंदियां लगने का सिलसिला शुरू हो गया। हालांकि, शाम बज बजे लोग अपनी बालकनियों और छतों पर बाहर आए और थाली और ताली बजाकर कोरोना वीरों का सम्मान बढ़ाया।

 

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें