महाराष्ट्र में कहर ढाया कोरोना, 9,181 नए मामले, मरने वालों की संख्या 18 हजार पार

मुंबई  महाराष्ट्र में कोरोना वायरस की रफ्तार कहीं से भी कम होती नहीं दिख रही है। 9000 से ज्यादा मरीजों के मिलने का सिलसिला सोमवार को भी जारी रहा। राज्य में बीते 24 घंटों के दौरान 9,181 मरीजों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है और 293 मरीजों की मौत हुई है।

बीते 24 घंटों में 6,711 मरीज डिस्चार्ज भी हुए हैं। राज्य में कोरोना के कुल केसों की संख्या 5,24,513 हो गई है। इनमें से 3,58,421 मरीज डिस्चार्ज हो चुके हैं जबकि 1,47,735 ऐक्टिव मरीज हैं। राज्य में कोरोना से अब तक 18,050 मरीजों की जान जा चुकी है।

झुग्गी बस्ती धारावी में मिले 9 मरीज
सोमवार को मुंबई की झुग्गी बस्ती धारावी में कोरोना वायरस संक्रमण के नौ मामले सामने आए। इसके साथ ही यहां के संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 2,626 हो गई है। बीएमसी के एक अधिकारी ने बताया कि 2,626 मरीजों में से 2,289 मरीज इस संक्रमण से पूरी तरह ठीक हो चुके हैं, जबकि 79 संक्रमितों का इलाज चल रहा है। बीएमसी ने सफलतापूर्वक यहां कोरोना वायरस संक्रमण की चेन को तोड़ दिया है, जो कभी मुंबई का हॉटस्पॉट था।

फडणवीस बोले, महाराष्ट्र में कोरोना से बेहद गंभीर हालात
उधर पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि महाराष्ट्र में कोविड-19 के हालात गंभीर हैं और संक्रमण से देशभर में मौत के कुल मामलों में 42 प्रतिशत मामले केवल राज्य में सामने आए हैं। महाराष्ट्र विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष फडणवीस गोवा के मुख्यमंत्री और पार्टी नेता प्रमोद सावंत से शिष्टाचार भेंट करने गोवा पहुंचे हैं। फडणवीस ने कहा कि महाराष्ट्र में महा विकास अघाड़ी सरकार को जांच बढ़ानी चाहिए और ज्यादा आइसोलेशन केंद्र बनाने चाहिए।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें