Coronavirus: कोरोनावायरस ने मचाया हाहाकार, चीन में 908 लोगों की मौत, 40 हजार से ज्यादा संक्रमित

बीजिंग । चीन समेत विश्वभर में कोरोनावायरस से मरनेवालों का संख्या बढ़कर 904 हो गई है। विश्व स्तर पर इससे संक्रमित होने वालों का संख्या 40 हजार तक पहुंच गई है।

चीन के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, चीन के हुबेई प्रांत में कोरोनावायरस से मरनेवालों की संख्या 871 हो गई है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक 09 फरवरी तक हुबेई प्रांत में कोरोनावायरस के 29,631 नए मामले दर्ज किए गए। जबकि, वुहान में 16,902 मामले दर्ज हुए हैं। अस्पतालों में 22,160 लोगों का इलाज चल रहा है और 73,127 लोगों को अभी कड़ी निगरानी में रखा गया है।

उल्लेखनीय है कि कोरोनावायरस को शुरुआत चीन के वुहान शहर से हुई थी। तब से लेकर अब तक यह 25 से अधिक देशों में फैल चुका है। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने इसे लेकर वैश्विक स्वास्थ्य आपातकाल घोषित कर दिया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें