क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने स्मिथ पर लगाया एक साल का बैन, सोशल मीडिया पर की ये गलती

मेलबर्न । क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) ने सोमवार को भ्रष्टाचार रोधी कोड का उल्लंघन करने पर होबार्ट हरिकेंस की खिलाड़ी एमिली स्मिथ पर एक साल का प्रतिबंध लगा दिया है।  स्मिथ ने महिला बिग बैश लीग के मैच से एक घंटे पहली ही अपनी टीम की अंतिम एकादश सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दी थी। स्मिथ को शेष महिला बिग बैश लीग से भी बाहर कर दिया गया है।

सीए ने कहा- सट्‌टेबाज इसका इस्तेमाल कर सकते थे

सीए ने अपनी प्रेस रिलीज में कहा कि स्मिथ ने उसके आर्टिकल 2.3.2 का उल्लंघन किया है। इसके तहत एमिली स्मिथ ने टीम के अंदर की जानकारी लीक की है. ये जानकारी सट्टेबाजी में इस्तेमाल हो सकती थी।

बता दें कि 24 साल की विकेटकीपर ने हरिकेंस और सिडनी थंडर के 2 नवंबर के मैच से एक घंटे पहले ही अंतिम एकादश इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट कर दी थी, जिसके बाद उनपर ये कड़ी कार्रवाई हुई। हालांकि ये मैच बारिश की वजह से धुल गया था।

फुटबॉलर से क्रिकेटर बनीं एमिली स्मिथ
बता दें एमिली स्मिथ (Emily Smith) ऑस्ट्रेलियाई नियमों के फुटबॉल खिलाड़ी से क्रिकेटर बनी हैं. वो विक्टोरिया के लिए फुटबॉल खेलती थीं और उन्होंने इस दौरान चार खिताब भी जीते. लेकिन इसके बाद एमिली स्मिथ ने क्रिकेटर बनने का फैसला किया और उन्होंने बेहद कम समय में नाम भी कमाया। हालांकि वो अबतक ऑस्ट्रेलिया के लिए नहीं खेली हैं। बिग बैश में भी एमिली स्मिथ को दो पारियों में बल्लेबाजी का मौका मिला। एक पारी में उन्होंने नाबाद 13 और दूसरी पारी में 4 रन बनाए. हालांकि अब स्मिथ की एक गलती ने उन्हें टूर्नामेंट से ही बाहर करा दिया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें