वाराणसी में कोरोना वायरस से पहली मौत, यूपी में कोरोना पॉजिटिव संख्या पहुंची 257

वाराणसी । वाराणसी में कोरोना वायरस(कोविड 19) से 55 वर्षीय एक कारोबारी की मौत हो गई। व्यापारी की मौत के दो दिन बाद रविवार को रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। रिपोर्ट देख स्वास्थ्य विभाग के अफसर सतर्क हो गए हैं।

गौरतलब है कि यूपी में कोरोना वायरस से यह तीसरी मौत है। इसके पहले बस्ती तथा मेरठ में एक-एक कोरोना संक्रमित लोगों की मौत हो चुकी है।

प्रशासन की ओर से मृत व्यापारी के घर गंगापुर में उसके मोहल्ले को सील कर दिया गया। मृत व्यापारी के घर और आसपास के क्षेत्र के साथ आईसीयू में जहां वह भर्ती था वहां सेनेटाइज किया गया। स्वास्थ्य विभाग की टीम व्यापारी के परिवार और मिलने-जुलने वालों का भी सैंपल लेने की तैयारी कर रही है।

गंगापुर निवासी व्यापारी 15 मार्च को कोलकाता से अपने घर आया था। 27 मार्च को जुकाम और खांसी आने पर व्यापारी ने दो निजी अस्पताल में अपना इलाज कराया। हालत बिगड़ने पर कोरोना की आशंका होते ही 02 अप्रैल को चिकित्सकों ने बीएचयू सर सुन्दरलाल अस्पताल में दिखाने को कहा। परिजन उन्हें लेकर बीएचयू पहुंचे और उन्हें भर्ती कराया। तीन अप्रैल को व्यापारी की मृत्यु हो गई।

बीएचयू के चिकित्सकों ने बताया कि व्यापारी को पहले से मधुमेह की शिकायत थी। बीपी और डायबिटीज का इलाज कई वर्ष से चल रहा था। इलाज के दौरान ब्लड प्रेशर भी हाई रहा। व्यापारी का सैंपल बीएचयू में लिया गया। सैंपल की रिपोर्ट सही नहीं आने पर फिर दोबारा लिया गया था। मृत्यु के बाद आज उनके सैंपल का रिपोर्ट पॉजिटिव आया। व्यापारी सहित अब पूरे प्रदेश में कोरोना से कुल तीन लोगों की मौत हुई है।

यूपी में कोरोना पॉजिटिव संख्या पहुंची 257, आज 16 मिले

किंग जार्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी में रविवार को 16 सेम्पल की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई। इसके साथ ही यूपी में कोरोना पॉजिटिव की संख्या 257 पहुंच गयी है। आज कोरोना पॉजिटिव मिली संख्या में आगरा के तीन, रायबरेली में दो, लखीमपुर खीरी में तीन, लखनऊ के बलरामपुर अस्पताल में भर्ती सात और बाँदा जिले में एक सहित कुल 16 कोरोना वायरस के नए पॉसिटिव मिले हैं।  केजीएमयू प्रशासन की ओर से यह भी स्पष्ट किया गया कि 16 में 15 जमात से जुड़े लोग ही पॉजिटिव पाये गए हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें