गाजियाबाद : बुजुर्ग दंपत्ति ने अपने ही कलयुगी बेटे और बहू से बचने के लिए लगाई गुहार वीडियो हुआ वायरल

क्या है पूरा मामला

यह हैरान कर देने वाला मामला यूपी के गाजियाबाद जिले से आया है जहां एक बुजुर्ग दंपति का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में दंपत्ति ने अपने कलयुगी बेटे और बहू की करतूत बयां करते हुए डीएम से न्याय की गुहार लगा रहे हैं. गाजियाबाद के डीएम ऋतु महेश्वरी ने इस मामले में तुरंत संज्ञान लेते हुए पुलिस को तुरंत कार्यवाही करने के निर्देश जारी किए है. पुलिस ने बुजुर्ग दंपत्ति और उनके कलयुगी बेटे में समझौता करा दिया है. बुजुर्ग दंपत्ति के बेटे ने 10 दिन में परिवार और सामान समेत अपने पिता का मकान खाली करने का लिखित आश्वासन दिया है। डीएलएफ अंकुर विहार कॉलोनी स्थित एमएम रोड निवासी इंद्रजीत ग्रोवर के अनुसार वह हृदय रोग से ग्रसित हैं, जबकि उनकी पत्नी पुष्पा ग्रोवर अर्थराइटिस से पीड़ित हैं।

जानकारी के मुताबिक  दंपति अपने आप को लोनी डीएलएफ अंकुर विहार कॉलोनी निवासी बता रहे हैं और बेटे से स्वयं को बचाने की गुहार लगा रहे हैं. वायरल वीडियो में दंपति ने कहा है कि जिस बेटे को पैदा किया पढाया-लिखाया, पैरो पर खड़ा किया नौकरी दिलाई, जिसकी धूमधाम से शादी काई, वही बेटा आज शादी हो जाने के के बाद मकान बेचकर उन्हें घर से बेदखल करना चाह रहा है. दंपति के अनुसार बहू फर्जी मुकदमे में फंसाने की धमकी देकर मकान खाली करने का दबाव बना रही है.

डीएम से लगाई गुहार

उन्होंने वीडियो में कहा है कि, ‘हम अपने पैसे से बनवाए गए मकान में रह रहे हैं. हमारा मकान एमएम-63, डीएलएफ, अंकुर विहार में है. हमारा एक ही बेटा है. हमारे बेटे-बहू हम पर दबाव डाल रहे हैं कि हम अपना मकान खाली कर यहां से चल जाएं. हम जिएं या मरे उससे उनके बेटे-बहू का कोई ताल्लुक नहीं है. वीडियो में शख्स की पत्नी लगातार रो रही हैं.

डीएम से लगाई गुहार

बुजुर्ग ने बताया कि वह हृदय रोग से पीड़ित हैं, जबकि उनकी 68 वर्षीय पत्नी का भी घुटना प्रत्यारोपित हो चुका है और वो आर्थराइटिस की मरीज हैं। वीडियो में शख्स की पत्नी लगातार रो रही हैं। उन्होंने गाजियाबाद की डीएम से मदद की गुहार लगाई।

वीडियो पर डीएम ने लिया संज्ञान

डीएम रितु माहेश्वरी ने मामले का संज्ञान लिया। पुलिस ने बुजुर्ग दंपत्ति और बेटे में समझौता करा दिया है। दंपति के बेटे ने 10 दिन में परिवार और सामान समेत अपने पिता का मकान खाली करने का लिखित आश्वासन दिया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें