बेबस परिवारों को रोजमर्रा की चीजों को उपलब्ध कराने के लिए बढ़ रहे दानवीरों के हाथ

अध्यापिका प्रीति मिश्रा ने नौ गरीब परिवारों को पन्द्रह दिन का दिया राशन तो सौ वन ग्रामवासियो को प्रशासन ने बंटवाया खाद्दान्न, सोरहिया मे समाजसेवियों ने बाटी राहत सामग्री

क़ुतुब अन्सारी/संतोष मिश्रा
बहराइच l जहा इस समय लाक डाउन की स्तिथि मे लोंग अपने परिवार और अपने लोंगो की जरूरतो को ही पूरा करने मे ही लगे रहते हैं वही अध्यापिका प्रीती मिश्रा ने अपने वेतन से 9 परिवारो को 15 दिन का राशन दिया। अध्यापिका प्रीती मिश्रा खुटेहना क्षेत्र मे प्राथमिक विद्यालय बेलु आपदुम मे आई एच टी हैं । कोविड 19 के संकट को देखते हुए अध्यापिका ने अपने वेतन से 9 परिवारो को 15 दिन का राशन दिया। अध्यापिका प्रीती मिश्रा ने बताया की कुछ दिन पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने टीवी पर अपील की थी की आप अपने आस पास के नौ परिवारो की मदद करिये।

प्रधानमंत्री जी की अपील से प्रेरित होकर अध्यापिका प्रीती मिश्रा ने अपने वेतन से इन जरूरतमंद परिवारो को 15 दिन का राशन दिया हैं जबकि प्रीती मिश्रा अपना दो दिन का वेतन पहले ही मुख्यमंत्री राहत कोष मे दे चुकी हैं। प्रीती मिश्रा अपने विद्यालय मे भी समाजसेवा के लिये मशहूर हैं अभी हाल ही मे ही प्रीती मिश्रा ने अपने विद्यालय मे अपने वेतन से एक स्मार्ट क्लास बनायी हैं। प्रीती के इस सराहनीय कदम की चर्चा खुटेहना वासियो मे जोरो पर हैं।

मोतीपुर l कोरोना वायरस महामारी के बीच चल रहे लॉकडाउन के दौरान आज रविवार को प्रशासन की ओर से वनग्राम के चिन्हित 100 गरीब परिवारों को खाद्दान्न सामग्री वितरण की गई । लॉकडाउन के दौरन थाना सुजौली क्षेत्र के चार वनग्राम बिछिया, भवानीपुर, टेड़ीहा, कैलाशनगर के चिन्हित 100 गरीब परिवारों को खाद्यान्न सामग्री वितरण की गयी। तहसीलदार राजकुमार के नेतृत्व में सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए लोगों को खाद्यान्न वितरण किया गया। इस मौके पर तहसीलदार ने वनग्राम वासियों को कोरोना के प्रति सतर्क किया और सोशल डिस्टेंस के साथ लॉकडाउन का पालन करने को कहा। इस दौरान एसआई अशोक जायसवाल, लेखपाल वंशराज, विद्याप्रकाश शाह, अरुण कुमार समाजसेवी, सरोज गुप्ता, जब्बीर अंसारी, रामकिशन चौहान आदि मौजूद रहे ।

नानपारा । विकासखंड नवाबगंज अंतर्गत ग्राम पंचायत सोरहिया में अफजल पेट्रोलियम के प्रोपराइटर मोहम्मद अफजल के द्वारा कोरोना वायरस की महामारी की वजह से लाकडाउन से परेशान जरूरतमंदों को आवश्यक खाद्यान्न वस्तुओं का निशुल्क वितरण किया गया। ग्राम पंचायत सोरहिया के मजरा भगवानपुर, सोरहिया, रामगढ़ी, तकिया, गनेशपुर, बीरपुर, सहजराम पुरवा के लगभग 1000 कोरोना वायरस की महामारी की वजह से घोषित हुए लाकडाउन से परेशान जरूरतमंदो को दाल, चावल, तेल, आलू, नमक, प्याज, साबुन आदि का वितरण बगैर किसी भेदभाव के साथ किया गया।

जिससे जरूरतमंदों को काफी सहूलियत हुई। उल्लेखनीय है कि बाबागंज कस्बे में स्थित अफजल पेट्रोलियम एवं अफजल धर्म कांटा के प्रोपराइटर मोहम्मद अफजल के नेतृत्व में विकासखंड नवाबगंज के सोरहिया ग्राम पंचायत के लगभग एक हजार जरूरतमंद व निराश्रित लोगों को कोरोना वायरस के मद्देनजर राहत सामग्री वितरित की गई। ग्राम पंचायत के ग्राम भगवानपुर स्थित जकी ब्रिक फील्ड के प्रांगण में सभी गरीबों एवं पात्रों को सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करते हुये से 6 किलो चावल, 1 किलो दाल, 2 किलो आलू, आधा किलो प्याज, आधा किलो तेल, आधा किलो नमक एवं एक साबुन टिकिया सहित खाद्यान्न किट का लाभार्थियों में वितरण किया गया। आवश्यक राहत सामग्री पाकर जहां जरूरतमदों के चेहरे खिल उठे वही कोरोना वायरस से जूझ रहे लाकडाउन के वजह से परेशान लोगों के चेहरों पर भी राहत सामग्री पाकर खुशी की झलक दिखाई पड़ी।

इस मौके पर रुपईडीहा थाना प्रभारी प्रमोद कुमार सिंह सहित जकी ब्रिकफील्ड प्रोपाइटर मोहम्मद जकी व अफजल पेट्रोलियम के प्रोपराइटर मोहम्मद अफजल मौजूद रहे। अफजल पेट्रोलियम प्रोपाइटर मोहम्मद अफजल द्वारा यह आश्वासन भी दिया गया कि निकट भविष्य में भी किसी भी गरीब को भूखा नहीं सोने दिया जाएगा और उन्हें जरूरत की समस्त सामग्री निशुल्क उपलब्ध कराई जाएगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें