स्वास्थ्य कर्मी डोर टू डोर कर रहे कोरोना की जांच..

बहराइच l कोरोना महामारी पर अंकुश लगाने के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से डोर-टू-डोर कोविड-19 की जांच की जा रही है। नोडल अधिकारी एस0के0 सिंह बीपीएम आदित्य गुप्ता के साथ स्वयं गाँव गाव जाकर इस अभियान का निरीक्षण कर रहे है। रविवार को  एएनएम पुष्पा व आशा बहू जाहिरा खातून ने ग्राम पंचायत मरोठिया पहुँच कर 70 परिवारों के 423 लोगों की स्क्रीनिंग की तथा कोविड-19 से बचाव के तरीके बताये।डा0एन0के0 सिंह ने बताया कि यह अभियान 15 जुलाई तक चलेगा। विकासखंड कैसरगंज के 72 ग्राम सभाओं  में घर घर कोरोना की जांच करने के लिए 63 टीमें तथा 12 सुपरवाइजर लगाये गये है।जांच करने वाली सभी टीमों को पल्स ऑक्सीमीटर व थर्मल स्कैनर दिए गए हैं जिससे वे डोर-टू-डोर जांच कर रहे है।

विशेष सर्विलांस अभियान चलाकर घर घर कराई जा रही कोविड-19 की स्क्रीनिंग

नानपारा- प्रदेश सरकार के मुखिया योगी आदित्यनाथ द्वारा पल्स पोलियो की तर्ज पर विशेष सर्विलांस अभियान चलाकर  कोविड-19 से संबंधित प्रत्येक व्यक्ति की स्क्रीनिंग कराने का कार्य शुरू किया गया इसी के तहत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नानपारा अंतर्गत आने वाले क्षेत्र में 15 टीमों के माध्यम से घर घर जाकर  स्क्रीनिंग का कार्य कराया जा रहा है l सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉक्टर  चंद्रभान राम ने बताया कि करीब 6000 घरों में टीम पहुंची है और अब तक 39 हजार 890 लोगों की स्क्रीनिंग की गई है उन्होंने बताया कि टीमें प्रत्येक घर के सदस्यों का की संख्या के साथ ही गंभीर और साधारण बीमारियां स्वास्थ संबंधी बीमारियां यह सब जानकारी करने के बाद डाटा फीड करती हैं जो शासन भेजा जाता है अधीक्षक ने बताया कि क्षेत्र में सभी लोगों की स्क्रीन 15 जुलाई तक पूर्ण कर ली जाएगी l

खबरें और भी हैं...

पीएम-सीएम की जय जयकार से गूंजी बरेली की फिजा

बड़ी खबर, उत्तरप्रदेश, लोकसभा चुनाव

अपना शहर चुनें