प्रयागराज : बहरिया थाने के नाक के नीचे ही बिक रहा है भांग की दुकान पर गांजा, उच्चाधिकारी नहीं दे रहे ध्यान


फूलपुर प्रयागराज 

-बहरिया थाने के नाक के नीचे धड़ल्ले से बिक रहा है सरकारी भांग की दुकान पर गांजा।जिससे नई जनरेशन में नशे की लत लगातार बढ़ती जा रही है।जहां मौजूदा सरकार नशामुक्ति अभियान चलाकर लोगों को जागरूक करने के लिये करोड़ों रुपए पानी की तरह बहा रही है।वहीं बहरिया पुलिस की मिलीभगत से बहरिया बाजार,करनाईपुर बाजार,सिकन्दरा, बाजार मुबारकपुर बीरभानपुर आदि कई बाजारों में सरकारी भांग की दुकान पर धड़ल्ले से खुलेआम गांजा की बिक्री की जा रही।लोगों का आरोप है कि पुलिस की ही सह पर नशाखोरी इस क्षेत्र में चरम सीमा पर देखी जा रही है।लोगो का आरोप है कि हाल में ही फूलपुर थानांतर्गत अमिलिया गांव में सरकारी देशी शराब की दुकान से नकली जहरीली शराब लोगों को परोस दी गई।

जिससे आधा दर्जन से ज्यादा लोगों की मौत हो गई।जिसमें जिलाप्रशासन और पुलिस प्रशासन ने कई पुलिस कर्मियों को सस्पेंड कर कार्यवाही की थी।लेकिन फिर भी  बहरिया पुलिस पर कोई असर नहीं दिखाई दे रहा है।लगता अपने उच्चाधिकारियों का भी भय नहीं है।आये दिन लगातार नशाखोरों द्वारा दुकानों में चोरी की घटनाओ को अंजाम दिया जा रहा है।महीने भर में दर्जनों दुकानों का ताला तोड़कर चोरियां हुई। लेकिन पुलिस एक भी चोरियों का आजतक खुलासा नहीं कर पाई।जिससे लोगों का विश्ववास पुलिस से उठता दिखाई दे रहा है।बाजारों में भांग की दुकान पर खुलेआम गांजे की बिक्री से स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश व्याप्त देखा जा रहा है।

खबरें और भी हैं...

पीएम-सीएम की जय जयकार से गूंजी बरेली की फिजा

बड़ी खबर, उत्तरप्रदेश, लोकसभा चुनाव

अपना शहर चुनें