कई दिन पूर्व कट चुकी नहर को विभागीय लोग कब तक करेगे नजर अंदाज ?

जरवल/बहराइच। सप्ताह भर पहले हुई मूसलाधार बारिश के कहर ने बीबीपुर-आगा पुर संपर्क मार्ग से लगभग दो सौ  मीटर पहले सुरजना गाँव के पास नहर कट गई थी जिसका पानी सैकडो किसानों के खेत मे भर गया किसान शत्रोहन दास बाबा, राम भारत, राम बहादुर, राम सेवक, भाई लाल आदि किसानों बताया की नहर कट जाने की सूचना नहर विभाग के अधिकारियों को दी गई लेकिन अभी तक कोई भी विभागीय अधिकारी देखने तक नही आया है आए दिन हो रही बारिश के कारण खेतो मे फसलो को बर्बाद कर रहा है पीड़ित किसानों ने बताया कि हम लोगो ने कट चुकी नहर को पाटने का काफी प्रयास भी किया लेकिन पानी के बहाव मे नहर के पानी बहाव को रोक पाना मुश्किल हो गया विभागीय लोग किसानों की पीड़ा को समझ नही रहे हैं जिससे किसानों की फसलें डूबती जा रही हैं।डूबती हुई फसलों को देखकर किसान बहुत ही दुखी और मायूस हो चुका है। जिससे किसानों मे रोष व्याप्त हो चुका है मजबूरन अब पीड़ित खुद कोई निर्णय लेंने पर विवश होता नजर आ रहा है जो प्रशासन के गले मे फांस बन सकता है

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें