IPL में सर्वाधिक बार 50 से अधिक रनों की पारी खेलने वाले बल्लेबाजों की सूची जारी हुई

एक समय था जब वनडे फॉर्मेट में अर्धशतक लगाना एक बड़ी उपलब्धि माना जाता हैं हालाँकि अब समय बदल गया हैं और बल्लेबाज टी20 फॉर्मेट में भी आसानी से अर्धशतक और शतक लगाने लगे हैं. आईपीएल में भी प्रत्येक वर्ष कई यादगार पारियां दखने को मिलती हैं.

आज इस लेख में हम 5 ऐसे बल्लेबाजों के बारे में जानेगे, जिन्होंने आईपीएल सबसे अधिक बाद 50 या उससे अधिक रनों की पारी खेली हैं.

5) सुरेश रैना- 39

चेन्नई सुपर किंग्स के स्टार बल्लेबाज और मिस्टर आईपीएल के नाम से मशहुर सुरेश रैना इस सूची में संयुक्त रूप से पांचवे स्थान पर हैं. रैना ने आईपीएल में खेले 193 मैचों की 189 पारियों में 33.34 की औसत और 137.11 की स्ट्राइक रेट से 5368 रन बनायें हैं.

रैना ने आईपीएल में 1 शतक और 38 अर्धशतक सहित कुल 39 बार मैच में 50 या उससे अधिक रनों की पारी खेली हैं.

रैना के आलावा रोहित शर्मा ने भी 199 मैचों में कुल 39 बार 50 या उससे अधिक का स्कोर बनाने के कारनामा किया हैं.

4) एबी डिविलियर्स- 41

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के मिस्टर 360 एबी डिविलियर्स इस सूची में चौथे स्थान पर हैं. एबी ने आईपीएल में खेले 169 मैचों में 40.41 की औसत और 151.91 की स्ट्राइक रेट से 4849 रन बनायें हैं.

एबी ने आईपीएल में 3 शतक और 38 अर्धशतक सहित कुल 41 बार आईपीएल में 50 या उससे अधिक रनों की पारी खेली हैं.

3) शिखर धवन- 42

दिल्ली कैपिटल्स के खब्बू सलामी बल्लेबाज शिखर धवन इस सूची में तीसरे स्थान पर हैं धवन ने आईपीएल में खेले 174 मैचों की 173 पारियों में 34.02 की औसत और 126.53 की स्ट्राइक रेट से 5103 रन बनायें हैं.

धवन ने आईपीएल में 2 शतक और 40 अर्धशतक सहित कुल 42 बार 50+ का आंकड़ा पार किया हैं.

2) विराट कोहली- 44

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली आईपीएल में सबसे अधिक 50+ रनों की पारी खेलने वाले इंडियन हैं हालाँकि इस सूची में वह दूसरे स्थान पर हैं. कोहली ने 192 आईपीएल मैचों में 184 पारियों में 38.17 की औसत और 130.74 की स्ट्राइक रेट से 5878 रन बनायें हैं.

कोहली ने आईपीएल में 5 शतक और 39 अर्धशतक सहित 44 बार 50+ का आंकड़ा छुआ हैं.

1) डेविड वॉर्नर- 52

सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान डेविड वॉर्नर आईपीएल इतिहास के सबसे कंसिस्टेंट बल्लेबाज हैं. उन्होंने आईपीएल में खेले 141 मैचों में 43.05 की औसत और 141.06 की स्ट्राइक रेट से 5252 रन बनायें हैं.

खब्बू बल्लेबाज ने आईपीएल में 4 शतक और 48 अर्धशतक सहित कुल 52 बार आईपीएल मैच में 50 या उससे अधिक रनों की पारी खेलने का कारनामा किया हैं.  

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें