कानपुर: सात क्षेत्रों को रेड जोन किया गया घोषित, तब्लीगी जमात से जुड़ा एक और मिला कोरोना पॉजीटिव

ज्ञान प्रकाश अवस्थी
कानपुर:  सात क्षेत्रों को रेड जोन घोषित किया गया है वही ड्रोन से की जा रही निगरानी और सतर्कता बढाई गयीं। वही कानपुर में तब्लीगी जमात से जुड़े कोरोना वायरस के पीड़ितों की संख्या अब सात पर पहुंच गई है. यहां पर आए तब्लीगी जमात का एक और जमाती कोरोना पॉजीटिव पाया गया है. इस जमाती को मंधना के रामा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. रिपोर्ट आने के बाद अब स्वास्थ्य विभाग में भी हलचल तेज हो गई है. उधर, रेड जोन घोषित किये गए क्षेत्रों में सुबह से कई जगहों पर सन्नाटा पसरा रहा. चमनगंज समेत कई मुस्लिम जगहों पर लोगों के टेस्ट करने के साथ उनके हाथों में होम क्वांटेराइन की मुहर भी लगाई जारही है. इसके साथ ही इन क्षेत्रों में सेनीटेशन का कार्य भी चल रहा है.

कानपुर के सात क्षेत्रों को रेड जोन तक घोषित कर यहां पर सुरक्षा का सख्त पहरा बिछाया गया है. इन क्षेत्रों में ड्रोन से भी नजर रखी जा रही है.
आपको बतादें की शुक्रवार को कानपुर में तब्लीगी समाज से जुड़े छह सदस्यों को कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट पॉजीटिव आयी थी. इसके बाद से कानपुर और घाटमपुर में काफी सतर्कता बरती जा रही है. वही तबलीगी जमात के सदस्यों के संपर्क में कौन-कौन आया, इसकी भी जांच की जा रही है.

वही रविवार को तब्लीगी समाज से जुड़े एक अन्य जमती की रिपोर्ट आयी पॉजीटिव । रविवार सुबह जब रिपोर्ट आयी, तो रामा मेडिकल कॉलेज में भर्ती इस जमाती को मेडिकल कॉलेज में शिफ्ट करने की तैयारी होने लगी. जिस व्यक्ति की रिपोर्ट कोरोना पॉजीटिव आयी है, वह मेरठ का रहनेवाला बताया जा रहा है. इसी के साथ कानपुर में कोरोना पॉजीटिव से जुड़े तबलीगी समाज के सदस्यों की संख्या सात पर पहुंच गई है.

नीली पॉश रोड पर कई लोगों का टेस्ट करने के साथ उनके हाथों में होम क्वारंटाइन की मुहर लगाई गई.

रेड जोन घोषित नीली पॉश रोड पर हाथों में लगाई गई मुहर
वहीं, रेड जोन घोषित किये गए , बाबूपुरवा, कर्नलगंज, चमनगंज अन्य क्षेत्रों में सुबह से ही सतर्कता बरती गई. जिन इलाकों को सील किया गया है, वहां पर लोग भी अपने घरों के अंदर ही रहे. पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी भी इन क्षेत्रों में घूमकर घूमकर लोगों को अपने घरों के अंदर रहने की अपील की।वहीं, नीली पॉश रोड पर कई लोगों का टेस्ट करने के साथ उनके हाथों में होम क्वारंटाइन की मुहर लगाई गई. इन लोगों को किसी भी सूरत में अपने घरों से बाहर न निकलने को कहा गया. इसके अलावा नगर​ निगम की टीम ने चमनगंज समेत कई अन्य जगहों पर सेनीटेशन का भी कार्य किया.यहां पर स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ पुलिस भी मौजूद रही.

कानपुर – लॉक डाउन क्षेत्रों का निरीक्षण करने पहुँचे DM डॉ0 ब्रह्मदेव राम तिवारी, SSP अनन्त देव और नगर आयुक्त। हलीम कॉलेज चौराहा, चमनगंज, बेगमगंज आदि क्षेत्रों का कर रहे निरीक्षण।

देखिये वीडियो –

https://youtu.be/6viLT_Yjano

 

खबरें और भी हैं...

पीएम-सीएम की जय जयकार से गूंजी बरेली की फिजा

बड़ी खबर, उत्तरप्रदेश, लोकसभा चुनाव

अपना शहर चुनें