जंगल से निकल आबादी के बीच पहुंचा तेंदुआ,ग्रामीणों में दहशत

ज़ैद खान / क़ुतुब अन्सारी

मोतीपुर ( बहराइच ) कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग के मोतीपुर वन रेंन्ज अंतर्गत मोतीपुर थाना क्षेत्र के ग्राम कुढवा में बुधवार के तड़के सुबह गांव के बाहर गन्ने के खेत के समीप दिखा तेन्दुआ |

आबादी के समीप खेतों में तेंदुआ दिखने की सूचना से गांव में फैली दहश |
प्राप्त सूचना के अनुसार मोतीपुर थाना क्षेत्र के ग्राम कुढवा निवासी सूरज सोनी,सूरज पटेल,अभिषेक कुमार ,राजू आदि सहित लगभग आधा दर्जन युवा प्रत्येक दिन की भांति बुधवार के तड़के सुबह  दौड़ आज की तैयारी के लिए गांव से बाहर जा रहे थे | दौड़ते हुए सभी युवा गांव के बाहर स्थित प्राथमिक विद्यालय के समीप पहुंचे ही थे कि उन्हें विद्यालय के समीप स्थित गन्ने के खेत के बाहर तेंदुआ चलता हुआ दिखाई दिया | गांव के बीच तेंदुए को देख सभी के होश उड़ गए |

थोड़े देर खड़ा रहने के बाद तेंदुआ युवाओं को देख पास स्थित गन्ने के खेत में चला गया | क्षेत्रीय ग्रामीणों द्वारा आबादी के बीच तेंदुए के पहुंचने की सूचना क्षेत्रीय वन रेंज कार्यालय को फोन द्वारा दे दी गई |

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें