LPG सिलिंडर बुक करने पर मिल रहा कैशबैक, ऐसे उठाएं फायदा

LPG सिलेंडर refill कराने में आपको Cashback का फायदा मिल सकता है. इसका फायदा 1 दिसंबर 2020 तक मिलेगा. इसके लिए Refill बुक कराकर Amazon pay से पेमेंट करना होगा. Amazon pay पहली बुकिंग पर 50 रुपए कैशबैक दे रहा है.

जब आप सिलेंडर बुक कराने के बाद Amazon pay से उसकी कीमत अदा करते हैं तो 3 बिजनेस डे में आपको कैशबैक मिल जाएगा. सिलेंडर पेमेंट के बाद आपको SMS मिलेगा, जिसमें कैशबैक अमाउंट का कन्‍फर्मेशन होगा. इसे आप Amazon pay खाते पर चेक कर सकते हैं.

Amazon pay से आप Indane, HP Gas या Bharat Gas का पेमेंट कर सकते हैं. इसमें कंपनी चुनने के बाद आपको पेमेंट के समय अपना रजिस्‍टर्ड मोबाइल नंबर या LPG ID भरनी होगी. फिर बुकिंग डिटेल आ जाएगी और पेमेंट कर सकते हैं.

एडवांस में भी पेमेंट (Advance Payment)
सिलेंडर बुकिंग का पेमेंट एडवांस भी किया जा सकता है. 31 अगस्‍त तक आप सिलेंडर बुक कर पेमेंट कर देते हैं तो कैशबैक मिल जाएगा. चाहे आप सिलेंडर की डिलवरी बाद में लें.

ऐसे होगी बुकिंग (LPG Refill booking)
LPG सिलेंडर की बुकिंग ऑनलाइन भी की जा सकती है. इसके लिए IVRS, मैसेज करना होगा. रजिस्‍टर्ड मोबाइल नंबर से बुकिंग कराने पर सिलेंडर तत्‍काल बुक हो जाएगा.

ऐसे होगा फायदा (Payment process)
सबसे पहले Amazon मोबाइल ऐप को डाउनलोड करना होगा. 
अगर आपके मोबाइल में पहले से ही यह ऐप है तो इसके Amazon Pay ऑप्शन में जाएं. 
फिर Bill Payments ऑप्शन को क्लिक करें. 
इसमें गैस सिलेंडर के विकल्प को क्लिक करें. 
इसके बाद ऑपरेटर को चुनें, Bharat Gas, HP Gas, Indane Gas में से किसी एक को चुनें. 
फिर मोबाइल नंबर या LPG ID डालें. 
गैस बुकिंग की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी और आपकी बुकिंग डिटेल्स आ जाएंगी.

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें