मिर्जापुर : हस्तशिल्पियो को आत्मनिर्भर बनाने के लिए मिर्जापुर शिल्प मेले का हुआ शुभारंभ

भास्कर न्यूज, मिर्जापुर।  हस्त शिल्पियों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए जन सहयोग एवं विकास संस्थान सोराव प्रयागराज के तत्वावधान में शनिवार को नगर के जुबली कॉलेज मैदान में मिर्जापुर शिल्प मेले का उद्घाटन समारोह पूर्वक संपन्न हुआ। उद्घाटन समारोह मैं पहुंचे जुबली कॉलेज के प्रधानाचार्य निजामुद्दीन के मुख्य आतिथ्य में दीप प्रज्वलित करके हस्तशिल्प मेला 2020 का शुभारंभ किया गया।      

मेले के आयोजक अनूप श्रीवास्तव एवं नफीस मलिक ने बताया कि भारत के विभिन्न प्रांतों की अद्भुत हस्तशिल्प वस्तुओं की प्रदर्शनी एवं बिक्री का कार्यक्रम है। बताया कि मिर्जापुर शिल्प मेला 30 नवंबर तक जनपद वासियों के लिए उपलब्ध रहेगा जहां पहुंचकर जनपद वासी सुबह 11:00 बजे से रात्रि 9:00 बजे तक देश के विभिन्न प्रांतों की अद्भुत हस्तशिल्प वस्तुओं की प्रदर्शनी का न सिर्फ लुत्फ उठा सकते हैं,  अद्भुत कलाकारी वाले वस्तुओं की खरीददारी का अवसर भी प्राप्त कर सकते हैं। मेला प्रबंधक रमेश तिवारी ने जनपद वासियों से अपील किया है कि जनपद वासी शिल्प मेला 2020 में बिना मार्क्स के प्रवेश ना करें। कोरोना काल में सावधानी ही बचाव का एकमात्र रास्ता है। इस अवसर पर मेले में पहुंचे नगर वासियों ने विभिन्न स्थानों पर पहुंचकर विभिन्न प्रांतों से आई कलात्मक हस्तशिल्प की प्रदर्शनी का लुफ्त उठाया अपनी इच्छा अनुसार खरीदारी भी की। 

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें