अब आगरा में लव जिहाद ! 12 साल की लड़की 5 दिन बाद बरामद: बंटी खान समेत 7 लोग गिरफ्तार,

उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में पांच दिन पूर्व अगवा हुई 12 साल की बच्ची को पुलिस ने बरामद कर लिया है। साथ ही मुख्य आरोपी बंटी खान को पुलिस ने मुरादाबाद से गिरफ्तार किया है। उसके साथ सात अन्य आरोपी भी गिरफ्तार हुए हैं। इस मामले को लेकर क्षेत्र में तनाव था। लोगों ने लव जिहाद जैसे मामले की बात करते हुए मंगलवार को महापंचायत किया था। इसमें एसएसपी बबलू कुमार ने 24 घंटे के भीतर बालिका की बरामदगी और आरोपी की गिरफ्तारी का आश्वासन दिया था।

टिकटॉक वीडियो बनाने के बहाने की थी दोस्ती

राजस्थान के रहने वाले एक परिवार ने 10 साल पहले आगरा के थाना इरादतनगर क्षेत्र में तेल आदि सामान बेचने का काम शुरू किया था। धंधा जमने के बाद वो यहां किराए पर रह रहे थे। परिवार की 12 साल बेटी बाजार में स्थित कोचिंग में पढ़ने जाती थी। बाजार में ही बंटी खान एक दुकान पर काम करता था। बंटी अपने कुछ दोस्तों के साथ टिकटॉक पर वीडियो बनाया करता था। टिकटॉक बैन होने पर वो अन्य ऐप पर वीडियोज अपलोड किया करता था।

12 साल की एक नाबालिग से बंटी ने वीडियो बनाने के बहाने दोस्ती कर ली थी और फिर 11 सितंबर को लड़की किसी काम से घर से बाहर गयी और फिर वापस नहीं लौटी। परिजन ने पुलिस में शिकायत की और बंटी खान और अन्य दो युवकों पर अपहरण का संदेह जाहिर किया। आरोपी के समुदाय विशेष का होने की जानकारी फैलते ही हिंदू वादी संगठनों ने इसे लव जेहाद का मामला बताकर हंगामा शुरू कर दिया।

महापंचायत में आंदोलन का किया था ऐलान

मामले में लड़की के घरवालों और हिंदूवादी संगठनों ने मंगलवार को इरादत नगर में महापंचायत की थी। पुलिस फोर्स के साथ पीएसी तक तैनात करने के बावजूद वहां हजारों की संख्या में भीड़ पहुंचने लगी। एसएसपी बबलू कुमार ने विधायक खेरागढ़ महेश गर्ग को 24 घंटे के अंदर आरोपी की गिरफ्तारी और लड़की की बरामदगी का आश्वासन दिया। इसके बाद विधायक द्वारा लोगों को समझाकर वापस जाने की अपील की गई पर फिर भी कई जगह लोगों को रोकने के दौरान पुलिस से झड़प हुई।

आरोपी भेजे गए जेल, थानाध्यक्ष का ट्रांसफर

एसएसपी बबलू कुमार ने बताया कि पुलिस ने दबिश देकर नामजद बंटी खान, पवन और छह अन्य को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। मंगलवार रात इरादत नगर थाना प्रभारी सूरज प्रकाश का तबादला निबोहरा कर दिया गया। उनकी जगह विनोद कुमार की तैनाती की गई है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें