PCMC ने जारी किये शिक्षक सहित कई पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन, पढ़े और लीजिये जानकारी

शिक्षक बनने की चाहत रखने वाले लोगों के लिए अच्छी खबर आ रही हैं। क्यों की PCMC ने शिक्षक सहित कई पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया हैं। इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन के द्वारा आवेदन कर सकते हैं।

आवेदन की तिथि।
जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 सितंबर 2020 तक निर्धारित की गई हैं।

पदों का विवरण :
1 .भूगोल (उर्दू) बीए और बीएड के 8 पद।
2 .इतिहास (अंग्रेजी) बीए और बीएड के 6 पद।
3 .अंग्रेजी बीए और बीएड के 9 पद।
4 .मराठी बीए और बीएड के 13 पद।
5 .हिंदी बीए और बीएड के 12 पद।
6 .भूगोल बीए और बीएड के 3 पद
7 .इतिहास बीए और बीएड के 3 पद
8 .असिस्टेंट टीचर के 107 पद।
9 .मराठी माध्यम के 85 पद।
10 .B.Sc और B.Ed के 32 पद।
11 .B.Sc और B.Ed के 8 पद।
12 .खेल और B.P.Ed के 13 पद।
13 .उर्दू माध्यम के 22 पद।

ऐसे करें अप्लाई।
जारी नोटिफिकेशन के अनुसार इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट https://www.pcmcindia.gov.in/marathi/ पर जा कर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें