जरूरतमंदो की मदद के लिए आगे आये जन सेवक , लोगो को मिला सुकून

जी पी अवस्थी

कानपुर। शहर में लगातार चल रहे लॉक डॉउन से लोगों को खाने की दिक्कतो का सामना करना पड़ रहा है इसको देख कर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्य नाथ ने देश वासियों से अपील की थीं आपके आसपास कोई भूखा न रहे सभी स्वयं सेवी संस्थान आगे आये और लोगो की मदद करें । शहरो में लगातार चल रहे लॉक डॉउन से लोगों को खाने की कोई दिक्कत न हो इसके लिए कई संस्थाओं और विधायिको ने मोर्चा संभाल रखा है । आज शहरों में कहां कहां खाने का सामान वितरण किया गया । आईये बताते है।

किदवई नगर विधानसभा में लोगो को खाने की कोई दिक्कत न हो इसके लिए खुद कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव और पूर्व विधायक अजय कपूर ने मोर्चा संभाला ।वही दादा नगर स्तिथ कोपोस्टेट में” सेवक रसोई “से हजारों जरूरत मंदो के लिए पूड़ी सब्जी की पैकिंग करवाई जारही है। पूर्व विधायक अजय कपूर ने पूड़ी तली और कार्यकर्ताओं को वितरण शुरू किया। आज कार्यकर्ताओ ने ब्रर्रा 8 और उसके आसपास जाकर सब्जी पूड़ी का वितरण किया ।वितरण करने वालो में गंगा सिंह , पार्षद संजीव मिश्रा, दिनेश पांडे , घनस्याम तिवारी, लोगो ने को बाटा ।

मोदी रसोई से लोगो को सब्जी ,पूड़ी, चावल वितरण किये

कानपुर। प्रधान मंत्री मोदी व राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा की अपील पर कोई भूखा ना सोए इसको लेकर गोविन्द नगर विधायक सुरेंद्र मैथानी और ज़िला अध्यक्ष सुनील बजाज ने मोदी रसोई से कार्यकर्ताओं के द्वारा प्रति दिन ज़रूरत मँदो को पूड़ी सब्जी, दाल, चावल वितरण करते है। आज एक्सप्रेसवे रोड ,सरसैया घाट में लंच के पैकेट बाटे। बुन्देलखण्ड अल्पसंख्यक के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष परमजीत सिंह चंडोक ,हैप्पी अरोरा,गौरव भाटिया,सुखदीप सिंह,हरमिंदर सिंह, गगन सोनी, सुमित जग्गी आदि मौजूद थे।

राशन और मास्क भी बाटे

कानपुर । यति संकल्प संस्थान द्वारा राशन वितरण चुन्नीगंज स्थित बी ए न एस डी निकेतन परिसर में यति संकल्प संस्थान ने सोशल डिस्टेंस सिखाते हुए निर्धनों को बांटा राशन, लिया संकल्प कोई न रहे भूखा इसके लिए परिसर में 63 निर्धन परिवारों को राशन का वितरण कर संकल्प लिया कि कानपुर का कोई परिवार भूखा नहीं रहेगा, यति संकल्प संस्थान के पदाधिकारियों को डॉ अंगद सिंह ने यह संकल्प दिलाया, सोशल डिस्टेंस का महत्व बताते हुए यहां 63 परिवारों को 10 किलो आटा, 5 किलो चावल, 2 किलो दाल, 5 किलो आलू, मसाले, तेल लोगो को दिये वही कई रिक्शा वाले ठेलेवाले को मास्क भी वितरण किये।यति संकल्प संस्थान के रमेश कुमार सिंह, शैलेश, आर सी सिंह, इंदर यादव, शेखर सिंह, संकटा पांडेय ने सहायता स्वीकार करने के लिए धन्यवाद दिया

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें