Lok Sabha Election 2024 : कांग्रेस को लगा बड़ा झटका,अजय कपूर ने थामा BJP का हाथ

उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा ने कांग्रेस को बड़ा झटका दे दिया है कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव और तीन बार के विधायक रहे। अजय कपूर ने भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया है अजय कपूर ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को अपना इस्तीफा भेजा। उन्होंने लिखा- निवेदन है कि मैं लगातार 35 वर्षों से कांग्रेस पार्टी की निरंतर निस्वार्थ भाव से सेवा करता आ रहा हूं. अब मैं अपने पद एवं पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा दे रहा हूं. आप से अनुरोध है कि आप मेरे इस्तीफे को स्वीकार करने की कृपा करें। बीजेपी में शामिल होने के बाद अजय कपूर ने कहा कि आज का दिन पुनर्जन्म की तरह, देश के प्रधानमंत्री मोदी के परिवार में शामिल होकर अभिभूत हूं . BJP में शामिल होने के बाद अजय कपूर का कांग्रेस के साथ 35 साल का सफर खत्म हो गया है.

राहुल गांधी ने मना लिया था इस बार लोकसभा चुनाव का टिकट मांग रहे हैं लेकिन आलोक मिश्रा के सामने दावेदारी कमजोर पड़ रही है राजनीतिक विश्लेषकों का कहना है कि दबाव बनाने के लिए भी अजय कपूर यह पैंतरा चल सकते हैं आलाकमान दबाव में आया तो आलोक मिश्रा की जगह अजय कपूर को टिकट देकर के एक बार फिर मनाने की कोशिश होगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें