शाहजहांपुर: शादी से लौट रहा था परिवार,दो की मौत, दो घायल

शाहजहांपुर डोली उठने के बाद गांव मे मातम पसर गया। शादी-समारोह की खुशियां पलक झपकते ही समाप्त हो गई। ट्रैक्टर-ट्राली व ऑटो की आमने-सामने भिड़ंत में दो लोगों की मौत हो गई जबकि दो अन्य घायल हो गए। बताया जा रहा की गनेशपुर निवासी राकेश अपनी लड़की की शादी बदायूं के बैंकट हॉल में करने गए थे। 

गनेशपुर निवासी उदयवीर (56) पुत्र शिवदयाल सिंह, सरनाम (60) पुत्र रूम सिंह,स्वाति (11) पुत्री राकेश, शिवओम (06) पुत्र सुनील, मोहिनी (05) पुत्री कर्मवीर, राजपाल (60) पुत्र प्यारे टेंपो पर सवार थे। शनिवार करीब 8:30 बजे सभी शादी समारोह से शामिल होकर टेंपो से गनेशपुर अपने गांव लौट रहे थे। कलान क्षेत्र में बदायूं फर्रुखाबाद स्टेट हाईवे  बाराकला जहांगीराबाद ढाबा पुलिया के पास ट्रैक्टर व ऑटो में आमने सामने से भिड़ंत हो गई। ट्रैक्टर की टक्कर से टेंपो के परखच्चे उड़ गए। मौके से ट्रैक्टर लेकर चालक फरार हो गया। हादसे में उदयवीर (56) ने रास्ते में दम तोड़ दिया जबकि सरनाम (60) की इलाज के दौरान मौत हो गई।

वहीं अन्य दो लोग घायल है। सूचना पर पहुंची बाराकला पुलिस ने सभी घायलों को उपचार के लिए बदायूं भेजा। जिसमें एक बुजुर्ग ने रास्ते में दम तोड़ दिया. जबकि एक की इलाज के दौरान मौत हो गई। घटना की खबर सुनते ही दो परिवारों में कोहराम मच गया। पीड़ित परिवार ने शवों को हाइवे पर रख चक्का जाम कर दिया है।

घटनास्थल पर कलान, परौर, मिर्जापुर,  पुलिस व सीओ जलालाबाद पहुंचे और जांच पड़ताल की। करीब 1 घंटे पुलिस व परिजनों की नोक-झोंक के बीच यातायात प्रभावित हुआ। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर पीड़ित परिजनों को ढाढंस बंधाते हुए कार्रवाई का आश्वासन दिया है।  कलान थानाध्यक्ष प्रभाष चंद्र ने बताया कि पीड़ित परिजनो के द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जांच पड़ताल कर कार्रवाई की जाएगी। 

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें