रायबरेली : मंदिर परिसर में गोवंश के अवशेष मिलने से ग्रामीणों में रोष

रायबरेली । भदोखर थाना क्षेत्र के भांव गांव में मंदिर परिसर के अंदर गोवंश के अवशेष मिलने से ग्रामीणों में हड़कंप मच गया । शनिवार शाम लगभग 4 बजे गांव से लगभग सौ मीटर की दूरी पर खेतों की तरफ गए ग्रामीणों ने मंदिर परिसर में खून से लथपथ गाय का कटा शव देखा। शव मिलने की खबर देखते ही देखते आग की तरह फैल गई। कुछ ही देर में सैकड़ों ग्रामीणों का हुजूम घटनास्थल पर उमड़ पड़ा ।

आक्रोशित ग्रामीणों ने आरोपी को पकड़ने की मांग करने लगे । सूचना पर भारी पुलिस बल के साथ भदोखर पुलिस मौके पर पहुंच गई। आक्रोशित ग्रामीणों को पुलिस समझा-बुझाकर मामले को शांत कराने में लग गई । सूचना मिलते ही जिला प्रशासन के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए ।इसी बीच खून के छींटो को साफ कर रहे एक व्यक्ति को पुलिस ने हिरासत में ले लिया । पुलिस ने आनन-फानन गाय के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। आक्रोशित ग्रामीणों ने आरोपियों के पकड़े जाने की मांग करते रहे । ग्रामीणों की माने तो जानबूझकर मंदिर परिसर में घटना को अंजाम दिया गया। मंदिर में घटना को अंजाम दिए जाने से हिंदू वर्ग काफी आक्रोश में दिखा। आरोपियों की पकड़े जाने की मांग करते हुए कड़ी कार्रवाई की ग्रामीणों ने मांग की है। अपर पुलिस अधीक्षक विश्वजीत श्रीवास्तव ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। ऐसा कृत्य कार्य करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा ।दोषी व्यक्तियों को बहुत जल्द पकड़ कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी । इस मौके पर एडीएम प्रशासन राम अभिलाष, सीओ सदर अंजनी चतुर्वेदी, सिटी मजिस्ट्रेट, एसडीएम , ट्रेनिंग सीओ अभिषेक श्रीवास्तव, भदोखर एसओ राम आशीष उपाध्याय भारी पुलिस बल के साथ मौजूद रहे।

भाजापा नेत्री अनीता श्रीवास्तव ने कहा कि यह पुलिस की नाकामी है। मंदिर परिसर मे गौ हत्या करने वालो के खिलाफ शक्त कारवाई की जानी चाहिए । उन्होंने कहा कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए 24 घंटे का समय प्रशासन ने लिया है। यदि समय के अंदर आरोपियों की गिरफ्तारी ना की गई ,तो आर पार की लडाई लडी जाएगी । हिन्दू समाज की आस्था को ठेस पहचाने वालो पर शक्त कारवाई की मांग करते हुए 24 घंटे बाद धरने पर बैठने की चेतावनी दी है ।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें