SBI ने ब्‍याज दर में की 0.10 फीसदी की कटौती, कल से लागू होंगी नई दरें

सार्वजनिक क्षेत्र के सबसे बड़े बैंक स्‍टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) ने सभी अवधि के मार्जिनल कॉस्ट ऑफ फंड बेस्ड लेंडिग रेट (एमसीएलआर) में 0.10 फीसदी कटौती की है। एसबीआई ने बुधवार को यह जानकारी दी।

इस कटौती के बाद एक साल की एमसीएलआर 8.15 फीसदी की बजाय अब 8.05 फीसदी हो जाएगी। इस कटौती के बाद नई दरें 10 अक्टूबर से लागू होंगी। उल्‍लेखनीय है कि एसबीआई की ये कटौती आरबीआई के रेपो रेट से जुड़े लोन पर लागू नहीं होगी।

NBT

आरबीआई ने पिछले हफ्ते घटाया था 0.25 फीसदी रेपो रेट

स्‍टेट बैंक की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि त्‍योहारी सीजन होने की वजह से सभी सेगमेंट के ग्राहकों को फायदा देने के लिए एमसीएलआर में कमी का फैसला लिया गया है। एसबीआई ने चालू वित्त वर्ष में छठी बार एमसीएलआर कम किया है। रिजर्व बैंक ने पिछले हफ्ते रेपो रेट 0.25 फीसदी कम कम किया था। रेपो रेट घटने से बैंकों पर भी ब्याज दरें घटाने का दबाव बढ़ता है। रेपो रेट वह दर है, जिस पर बैंक आरबीआई से कर्ज लेते हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें